World Cup: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें टैलेंट के साथ किस्मत भी अहम भूमिका निभाती है। किसी खिलाड़ी को लगी चोट दूसरे के लिए मौका बन जाती है और जो इस पर चौका मार लेता है, उसका करियर अक्सर उड़ान भर लेता है। कुछ खिलाड़ी तो टीम से इस तरीके से गायब हो गए कि उन्हें एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के तौर पर भी जगह नहीं मिली।
भारत के क्रिकेट इतिहास में तीन खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जो पानी पिलाने के लायक भी नहीं हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी?
World Cup खेल चुके ये तीन खिलाड़ी अब पानी पिलाने के लिए
विजय शंकर
मालूम हो कि अंबाती रायडू को 2019 विश्व कप (World Cup) में टीम इंडिया में मौका मिलना था। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यक्रम में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। उनकी जगह विजय शंकर को चुना गया। उस समय चयनकर्ता ने शंकर को तरजीह देने का कारण यह बताया था कि उन्हें 3D खिलाड़ी होने के कारण मौका दिया गया। उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला। लेकिन वनडे विश्व कप में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा।
कुछ समय बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें दोबारा भारतीय टीम में नहीं चुना गया। अगर विजय शंकर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने विश्व कप में कुल तीन मैच खेले, जिसमें से एक बार वे नाबाद रहे। उन्होंने कुल 58 रन बनाए और दो विकेट लिए।
दिनेश मोंगिया
विजय शंकर ही नहीं, दिनेश मोंगिया भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें अचानक से वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए चुना गया। आपको बता दें कि जब वीरेंद्र सहवाग चोटिल हुए थे, तब दिनेश को ओपनिंग करने का मौका दिया गया था और मोंगिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 159 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी। इस पारी के बाद उन्हें 2003 में वीवीएस लक्ष्मण को बाहर करके सौरव गांगुली की कप्तानी में मौका मिला था।
लेकिन, वह फिर कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए और फॉर्म से जूझने की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। अगर 2003 वर्ल्ड कप में मोंगिया के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 11 मैचों की सिर्फ 6 पारियों में बल्लेबाजी की थी। उनका सर्वोच्च स्कोर नीदरलैंड के खिलाफ 42 रन था।
प्रसिद्ध कृष्णा
विजय शंकर और दिनेश मंगोलिया के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) 2024 के बाद टीम इंडिया में मौका ही नहीं मिला। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद कृष्णा को मौका मिला था। हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला। लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे। उन्हें टीम इंडिया में इसलिए चुना गया क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले उनका प्रदर्शन शानदार था।
वह खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उनकी गेंदबाजी खराब हो गई। उनकी खराब गेंदबाजी का मुजायरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखने को मिला। अफ्रीका के खिलाफ खराब टेस्ट प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। कृष्णा ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 39 विकेट लिए हैं.