रोहित शर्मा की कप्तानी में संन्यास लेने को मजबूर हुए ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो खुद हिटमैन मानते हैं मुंह बोला भाई

Published - 17 Jan 2024, 12:08 PM

These 3 players of Team India were forced to retire under the captaincy of Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया की कमान साल 2021 से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. पिछले 3 सालों से भारतीय टीम उनके नेतृत्व में क्रिकेट खेल रही है. उनकी कप्तानी में कई युवा प्लेयर्स की किस्मच चमती तो वहीं कुछ प्लेयर के करियर पर सूर्यग्रहण भी लग गया. ये 3 खिलाड़ी वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहे हैं. हम इस लेख में आपको उन 3 प्लेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ एक मोहरा बनकर रह गए. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसे खुद हिटमैन अपना अच्छा दोस्त और भाई बताते हैं.

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. 30 साल के धवन टीम से बाहर हैं. उन्हें लगातार बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था तब से वह टीम इंडिया में वापसी रहा देख रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनकी टीम इंडिया में कोई जगह नहीं है. गब्बर उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें हिटमैन अपना दोस्त ही नहीं भाई जितना सम्मान देते हैं. दोनों ने भारत के लिए लंबे समय तक ओपनिंग की है. बावजूद इसके उन्हें रोहित की कप्तानी में मौका नहीं मिल रहा है.

वहीं उनके करियर की बात करें तो वनडे करियर में धवन ने 164 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 शतक, और 39 अर्धशतकीय की मदद से 44.11 की औसत, और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं. वहीं शिखर धवन ने टेस्ट और वनडे के अलावा 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.92 की औसत, और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं.

2. युजवेंद्र चहल

yuzvendra chahal (25)
yuzvendra chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उन अनलकी प्लेयर्स में एक है जो पूरी साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं. लेकिन विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. पिछले 3 साल से उनके साथ यहीं खेल खेला जा रहा है. जब उन्हें टी20 खेलना होता तो वनडे टीम में शामिल कर लिया जाता है. तब उनकी वनडे जरूरत होती है तो उन्हें टी20 सीरीज के स्क्वाड में शामिल कर लॉली पॉप थमी दी जाती है.

युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलार खेला था. उसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ खेल रही है. लेकिन उन्हें किसी भी सीरीज में शामिल नहीं किया गया. चहल के जिस तरह से दरकिनार किया जा रहा है. वह कभी भी संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका सकते हैं?

3. ईशान किशन

Ishan Kishan

इस लिस्ट में तीसरा और सबसे चर्चित नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) है. वह इन सुर्खियों में बने हुए हैं. ईशान अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई से छुट्टी लेकर मौज-मस्ती करने निकल गए. जिसके बाद बोर्ड और उनके बीच विवाद की खबरें सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके पीछे मौका नहीं दिए ईशान किशन की नाराजगी बताई गई. जिस पर कोच राहुल द्रविड़ को भी सफाई देने के लिए आना पड़ा.

बता दें कि पहले उनके जिगरी दोस्त शुभमन गिल की वजह से मौका नहीं मिल पा रहा था. अब उनकी जगह यशस्वी जायसवाल ने ले ली है. यहीं वजह कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सिलेक्शन नही हुआ. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच खिलाकर बाहर बैठा दिया गया.

यह भी पढ़े : T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित बाहर तो विराट को मौका, शामिल हुए 5 ऑल राउंडर

Tagged:

ISHAN KISHAN shikhar dhawan Yuzvendra Chahal Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.