Team India: खराब फॉर्म हर खिलाड़ी के करियर में जरूर आती है. चाहे वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो, उसे इस बुरे दौर से गुजरना ही पड़ता है. सचिन से लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर एमएस धोनी तक, सभी ने खराब फॉर्म का सामना किया है. लेकिन उन्होंने इससे वापसी भी की और फिर से बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये. लेकिन टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी खराब फॉर्म खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, आइये जानते हैं?
Team India के लिए मुसीबत बनी उनकी खराब फॉर्म
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India ) के मिडिल ऑर्डर के प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो काफी खराब फॉर्म में हैं.
टेस्ट हो या वनडे या फिर घरेलू टूर्नामेंट, अय्यर का बल्ला खराब प्रदर्शन कर रहा है. टेस्ट में अय्यर का प्रदर्शन काफी समय से अच्छा नहीं रहा है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. दलीप ट्रॉफी के मैचों में उनके बल्ले से रन देखने को नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने दो मैचों में 2 शून्य बनाए.
संजू सैमसन
श्रेयस अय्यर की तरह ही संजू सैमसन का भी यही हाल है. आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India ) के विकेटकीपर बल्लेबाज का चयन अक्सर नहीं होता है. लेकिन जब उन्हें मौका मिलता है तो वे कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं.
इसका अंदाजा श्रीलंका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में उनका चयन हुआ था, जहां उन्होंने दो बार शून्य बनाया था. इससे पहले भी उन्होंने इतना ही स्कोर बनाया था. अब दलीप ट्रॉफी में उन्होंने 5 रन बनाए।
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India ) के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने जब भारत के लिए डेब्यू किया था तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्हें विराट और विराट से भी खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. दिग्गज तो उन्हें भारत का अगला कप्तान भी मानने लगे थे। लेकिन पिछले 4 सालों में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है.
आपको बता दें कि 2020 से पहले राहुल भारत के लिए खतरनाक बल्लेबाज थे. लेकिन पिछले चार सालों में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. हालांकि राहुल ने बीच-बीच में कुछ पारियां जरूर खेली हैं. लेकिन ये पारी बिल्कुल वैसी नहीं थी, जैसी उन्होंने 2020 से खेली थी. खास तौर पर उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें : दिलीप ट्रॉफी में दनादन रन बनाकर इस खिलाड़ी ने फिर खटखटाया टीम का दरवाजा, अब मजबूरन अगरकर देंगे मौका