Team India के इन 3 खिलाड़ियों के भीतर अब नहीं बचा टेस्ट क्रिकेट का दम, आंकड़ों ने दिखा दी चौंकाने वाली सच्चाई

टीम इंडिया (Team India) में इस समय 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके अंदर टेस्ट क्रिकेट का दम अब नहीं बचा है। ये आंकड़े आप उनके आंकड़ों को देखकर भी लगा सकते हैं. पिछले कुछ सालों से इन दिग्गजों के प्रदर्शन ने हर किसी के मन में कई सवाल खड़े किये हुए हैं...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
team india

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए बुरे सपने की तरह रही।

टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनके लिए टेस्ट क्रिकेट अब एक बड़ी परेशानी बनकर उनके सामने खड़ा हो गया है। जिस तरह से इन खिलाड़ियों के लिए पिछले कुछ मुकाबले रहे, उसे देखते हुए फैंस भी मानने लगे हैं कि इन प्लेयर्स के अंदर टेस्ट मैच खेलने का दम नहीं बचा है। आइए नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर। 

1. रोहित शर्मा 

rt

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टेस्ट क्रिकेट में हर दिन मुश्किल होता जा रहा है। उनकी फॉर्म को लेकर पहले ही कई तरह के सवाल खड़े किए जा रह थे। अब उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश है। पिछली 9 पारियों में उनके बल्ले से 122 रन ही निकले हैं। बल्लेबाजी के दौरान उनके अंदर रनों की भूख वैसी नहीं दिखाई देती, जैसी पहले दिखाई देती थी। ऐसे में अब टीम इंडिया (Team India) पर वो धीरे-धीरे बोझ बनते जा रहे हैं।

2. विराट कोहली

jadeja

विराट कोहली (Virat Kohli) उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जो जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली टेस्ट क्रिकेट में 2019 के बाद से ही फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित की तरह उनका बल्ला पिछले कुछ मुकाबलों से शांत हैं। कोहली ने पिछली 4 पारियों में 191 रन ही बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट उनका जादू अब फीका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

3.रविंद्र जडेजा

jadeja

रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की थी। अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी संन्यास की घोषणा करने से ज्यादा दूर नहीं है। विश्व के दिग्गज ऑलराउंडर्स में एक जडेजा के ऊपर में रिटायरमेंचट का दवाब है।

टेस्ट क्रिकेट में उनका रंग भी फीका नजर आने लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक जडने के अलावा उन्होंने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। भले ही गेंदबाजी में उनके अंदर विकेटों की भूख नजर आती हो लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः 3 कारण क्यों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Sarfaraz Khan को चुनकर हुई गलती, शतक तो दूर 50 रन बनाना होगा मुश्किल

IND vs NZ Virat Kohli Rohit Sharma team india ravindra jadeja