Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों के संन्यास की अटकलें लगाई जानी शुरु हो गई हैं। ये खिलाड़ी पिछले कई सालों से भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहें है। फिटनेस, फॉर्म और भविष्य को देखते हुए अगले कुछ महीनों में ही ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। चलिए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं।
1.रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप का विजेता बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि उनकी नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल पर है।
लेकिन अगर भारत इस बार फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक जाती है तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट अनाउंस कर देंगे। हिटमैन के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अभी तक 63 टेस्ट मुकाबलों में 42.83 की औसत से 4241 रन बनाए हैं।
2.आर अश्विन
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के सबसे दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R ashwin)के संन्यास का समय भी अब नजदीक आ गया है। 38 वर्षीय अश्विन के पास फॉर्म है लेकिन ऐज फैक्टर उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बन सकता है।
भारत को अगले करीब एक साल तक विदेश में टेस्ट खेलने हैं, जहां अश्विन की जगह मुश्किल ही बन पाती है। ऐसे में वह भी जल्द संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आर अश्विन के नाम 104 टेस्ट मुकाबलों में 3460 रनों के साथ 533 विकेट दर्ज हैं।
3.रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के टेस्ट में सबसे दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है जिनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में युवाओं को मौका मिला है, जिससे साफ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आने वाले समय वॉशिंग्टन सुंदर को टेस्ट टीम के स्पिन ऑलराउंडर के विकल्प के तौर पर देख रही है। जिसके चलते जडेजा का टेस्ट करियर भी संकट में हैं। रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 76 टेस्ट मुकाबलों में 3215 रन बनाने के साथ 309 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस वजह से उठाया से बड़ा कदम