Team India: बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 60 ज्यादा खिलाड़ियों को चुना गया है. जिनका उद्देश्य केवल यही है कि घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई जाए. लेकिन, चयनकर्ताओं ने इंटरनेशनल क्रिकेट तो छोड़ ही दीजिए दलीप ट्रॉफी में शामिल करने लायक नहीं समझा. ऐसे में यह खिलाड़ी भारत छोड़ विदेशों में खेलने के लिए मजबूर है.
1. पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने करीब 3 सालों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. मानों भारतीय टीम के लिए उनके दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.
जिसकी वजह शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पर मजबूर है. जैसे भारत में घरेलू टूर्नामेंट खेले जाते हैं. पृथ्वी शॉ रॉयल वनडे कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके बल्ले से रन निकले है. लेकिन, चयनकर्ता उन्हें शामिल नहीं करने की कसम खा चुके हैं.
2. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे कभी जिनकी भारतीय टीम में तूंती बोलती थी. लेकिन, अब उनके भारतीय टीम में शामिल किए जाने के लाले पड़े हैं. रहाणे के पास क्रिकेट के अलावा आय का दूसरा कोई स्रोत नहीं हैं.
ऐसे में उन्होंने चंद पैसे में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेना उचित समझा. रहाणे लेस्टेशायर की ओर से खेल रहे हैं. रहाणे ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 42 और 102 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हैम्पशायर के विरूद्ध 70 रन भी बनाए थे. लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं दिख रही है.
3. वेंकटेश अय्यर
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑल राउंडर वेंकेटश अय्यर का है. जिन्हें आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा चांस नहीं मिले हैं.
वेंकटेश साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में खेला था. उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला. बता दें कि इस टैलेंटेड खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने पर इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए रॉयल कप खेल रहे हैं