टीम इंडिया (Team India)में हर साल कई खिलाड़ी अपनी जगह बनाते हैं. कुछ खिलाड़ी लंबे समय तक देश के लिए खेलते हैं, जबकि कई खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से दूर हो जाते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ी के बारे में, जिन्हें बीसीसीआई से मनमानी करना महंगा पड़ा गया और अंत में इन खिलाड़ियों को थक हार के संन्यास की ओर देखना पड़ा. लिस्ट में 2 पूर्व खिलाड़ी और एक एक्टिव खिलाड़ी का नाम शामिल हैं.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभी का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्हें भी बीसीसीआई के साथ पंगा लेना महंगा पड़ गया. दरअसल गौती, जब टीम में थे वे खुलकर अपनी राय रखते हैं, जिसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा और अंत में उन्हें संन्यास लेना पड़ा गया. भारत के लिए उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 41.96 की औसत के साथ 4154 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 147 वनडे मैच में उनके नाम 5238 रन हैं, जबकि 37 टी-20 मैच में उन्होंने 932 रन बनाए हैं.
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने भी काफी पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था, जबकि वे चाहते तो कुछ साल और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते थे, लेकिन उन्होंने वक्त से पहले ही संन्यास ले लिया. अंबाती रायडू विश्व कप 2019 में जiह न मिलने पर खफा थे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में स्थाई रूप से जगह नहीं दी गई औऱ उन्होंने अपने करियर के पीक पर संन्यास ले लिया. उन्होंने 55 वनडे मैच में 1694 रन बनाए हैं, जबकि 6 टी-20 मैच में उनके नाम 42 रन हैं.
ईशान किशन (Ishan kishan)
ईशान किशन का भी इस लिस्ट में नाम शामिल हैं. उन्होंने भी साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज़ में जगह न मिलने पर अपना नाम टेस्ट सीरीज़ से वापिस ले लिया था, जिसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. अब उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करना होगा. किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 78 रन बनाए हैं. 27 वनडे मैच में उनके नाम 933 रन बनाए हैं. वहीं 32 टी-20 25.68 की औसत के साथ 796 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट