Rohit Sharma: हैदराबाद नें इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की मुश्किलें बढ़ गई है. दूसरे टेस्ट से पहले रविंद्र जड़ेजा और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. विराट कोहली- मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या पहले से टीम का हिस्सा नहीं हैं. जिसके बाद एक बाद तो साफ हो गई है कि कुछ खिलाड़ी रोहित-द्रविड़ की नहीं मानते हुए अपनी मनमानी चला रहे हैं. जब जी कर रहा तब खेल रहे हैं. जब मन कर रहा है टीम से बाहर! आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ऐसे कौन से 3 प्लेयर है जो अपनी मनमानी के चलते टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं.
1. विराट कोहली
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में एक है. दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ सालों अनबन भी देखने को मिली. एक समय यह भी था जब मीडिया में खबरे सामने आई थी कि विराट हिटमैन की कैप्टेंसी में नहीं खेलना चाहते हैं. हालांकि पहले की तुलना में दोनों प्लेयर्स के रिश्तों में बेहतरी आई है.
लेकिन, सीनियर खिलाड़ी होने के नाते रोहित शर्मा विराट के सामने अपनी नहीं चला पाते हैं. यही कारण है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही महत्वपूर्ण सीरीज में विराट को हिस्सा लेने से नहीं रोक सके. इससे पहले कोहली को साउथ अफ्रीका के दौरे पर आराम दिया गया था. कोहली को अकसर छोटे- छोटे कारणों के चलते टीम से छुट्टियां लेते हुए देखा जा चुका है. जिसका बुरा प्रभाव भारतीय टीम पर पड़ता है.
2. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडरों की सूची में एक रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए है. देखा गया कि वह पहले टेस्ट उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जिसकी वजह से उन्हें आराम दे दिया गया.
जडेजा को वेस्टइंडीज के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज शमर जोसेफ से सीखना चाहिए कि मिचेल स्टार्क की गेंद पर बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी बाहर नहीं बैठे. दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाई. बता दें कि जडेजा को कई बार देखा जा चुका कि वह इंजरी का बहाना बनाकर अहम मौके पर टीम से बाहर हो जाते हैं.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरे खिलाड़ी नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) है जो विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जब से पांड्या टीम से बाहर चल रहे हैं. छोटी टीमों के खिलाफ हार्दिक को कप्तान बनाकर पेश कर दिया जाता है. जब भारतीय टीम का सामना किसी बड़ी टीम से होता है तो हार्दिक पांड्या का नाम किसी ना किसी वजह से स्क्वाड से गायब रहता है. कई बडे मौकों पर देखा जा चुका है कि पांड्या जब मर्जी टीम का हिस्सा बन जाते हैं नहीं तो जब उनका मन करता है तो वर्क लोड के नाम बाहर चले जाते हैं. इस समय पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा IPL पर ध्यान दें रहे हैं. जिसकी वजह से भारतीय टीम का बंटाधार होने की कगार पर हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वजह से रणजी ट्रॉफी में धक्के खा रहा है बेन स्टोक्स की टक्कर का खिलाड़ी, ठोक रहा है शतक पर शतक