Team India: भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जितना अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के हुनर के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा उनकी दिलचस्पी खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में होती है। खिलाड़ियों की जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जानने में फैंस रुचि रखते हैं। इसलिए अक्सर टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर सुर्खियों में बने हुए रहते हैं।
हालांकि, क्रिकेटर भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपनी अपडेट देते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पत्नी की इजाजत के बिना कोई भी फैसला नहीं करते हैं। कुछ भी काम करने से पहले ये प्लेयर्स अपनी वाइफ की परमिशन लेते हैं। तो चलिए डालते हैं एक नजर टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों पर जो क्रिकेट मैदान पर खूंखार शेर से कम नहीं हैं, लेकिन असल जिंदगी में अपनी पत्नी के इशारों पर चलते हैं.....
Team India के ये तीन खिलाड़ी पत्नी की परमिशन के बिना नहीं करते कोई भी काम
विराट कोहली
इस सूची का सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का। क्रिकेट जगत में किंग कोहली ने अपनी खूंखार बल्लेबाजी से कई बड़े से बड़े गेंदबाजों को धूल चटाई है। साल 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी को शरारती लड़का माना जाता था। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और पार्टी करते दिखाई देते थे।
लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी हो जाने के बाद वह फैमिली टाइम बिताते ही नजर आते हैं। विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामीका के साथ भारत और विदेश में अपनी यात्राओं के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि विराट कोहली की जिंदगी शादी के बाद काफी बदल गई है और वह अपनी पत्नी के बिना कोई भी काम नहीं करते। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किंग कोहली अनुष्का शर्मा से पूछकर ही बड़े फैसले लेते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
रोहित शर्मा
इस कड़ी में दूसरा नाम भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का है। हिटमैन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना नामुमकिन है कि वह अपनी पत्नी रीतिका सजदेह के इशारों पर चलते हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा ही ही। क्रिकेट मैदान पर राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले कप्तान अपनी वाइफ से पूछे बिना कुछ भी नहीं करते।
दरअसल, रितिका सजदेह रोहित शर्मा की पत्नी हैं और उनका पीआर भी वही संभालती हैं। इसलिए भारतीय खिलाड़ी को अपने हर फैसलों में रीतिका सजदेह की परमिशन चाहिए होती है। हालांकि, रीतिका सजदेह को अक्सर रोहित शर्मा को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। मैच के दौरान भी वह हिटमैन का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में नजर आती हैं। ये दोनों क्रिकेट फैंस के लिए कपल गोल सेट करते हैं।
रविचंद्रन अश्विन
बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के चक्रव्यूह में फँसाने वाले रविचंद्रन अश्विन का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है। धाकड़ ऑलराउंडर ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को कई मैच जिताए हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में वह कमाल के हैं। रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से टीम (Team India) को काफी बल मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के प्रमुख खिलाड़ी हैं।
अपनी सूझबूझ से वह मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। लेकिन निजी जिंदगी में रविचंद्रन अश्विन के फैसले उनकी पत्नी पृथी नारायणन करती हैं। क्योंकि रीतिका सजदेह की तरह वह भी अपने पति का पीआर हैंडल करती हैं। इसलिए रविचंद्रन अश्विन को कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी पत्नी और मैनेजर पृथी नारायणन की अनुमति की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू