Team India: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका में है. जहां दोनो टीमों (SA vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस विदेशी दौरे पर कई खिलाडियों को वापसी का मौका मिला तो कई युवा प्लेयर्स को अपने पहले विदेरी दौरे पर खेलने का मौका मिला. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा किसी खिलाड़ी ने अपना प्रभाव नहीं छोड़ा. श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वहीं हम आपको इस लेख में 3 ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो अफ्रीका से लौटने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं!
1. आर अश्विन
टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को साउथ अफ्रीका दौरे पर शामिल किया गया था. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सेचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल भी किया. भारत 32 और एक पारी से इस टेस्ट को हार गया.
लेकिन अश्विन अपनी फिरकी का जलवा नहीं दिखा पाए. उन्होंने 19 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान सिर्फ 1 विकेट ली लेने में सफल रहे. जिसके बाद दूसरे टेस्ट में कप्तान ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. 37 सास के हो चुके आश्विन बहुत कम मौको पर ही टीम में शामिल किया जाता है. ऐसे में वह भारत लौटने पर संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं.
2. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के लिए साल 2024 उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है. वनडे विश्व कप का फाइनल हारने के बाद उनके लिए नए साल में काफी चुनौती रहने वाली है. खबरें है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई उनसे रैड बॉल से भी बड़ी जिम्मेदारी छिन कर केएल राहुल को सौंप सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रैड बॉल क्रिकेट में रोहित बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, हिटमैन का फ्लॉप शॉ देखने को मिला. रोहित ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में शून्य रन बनाए. जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 39 रन ही बना सकें. 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के निशाने पर बनें रहते हैं. जिसकी वजह से वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
3. रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा है. जडेजा गेंदबाजी की दम पर टीम में टिके हुए हैं. लेकिन बैटिंग में पिछले कुछ सालों से वह कुछ करिश्मा नहीं कर सकें है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चयनकर्ता उन्हें जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
स्ट क्रिकेट में जडेजा के आंकड़ों की बात करें तो वह दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल सके.बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35.95 की औसत से 2804 रन बनाए. जबकि 2.41 की औसत से 275 विकेट भी लिए है.
यह भी पढ़े: विराट कोहली की चाल, सिराज ने काटा बवाल, मार्को यान्सेन का 3 गेंदों में हो गया काम-तमाम, VIDEO वायरल