एशिया कप खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को धोखा! संन्यास लेने का कर दिया ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
These 3 players of Team India can retire as soon as Asia Cup 2023 ends

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. टीम इंडिया इसकी तैयारी में लगी हुई है. 30 अगस्त से एशिया कप शुरु हो रहा है इसलिए पहले फोकस एशिया कप पर ही है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में दो सप्ताह की ट्रेनिंग होनी है जिसमें उन खिलाड़ियों को बुलावा भेजा गया है जो एशिया कप के संभावितों में शामिल हैं. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के तीन खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

आर अश्विन

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. हाल के वर्षों में उन्हें वनडे और टी 20 में खेलने का मौका नहीं मिला है. अश्विन ने अपना आखिरी टी 20 मुकाबला टी 20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

वनडे और टी 20 में मौका नहीं मिलने की वजह से निराश अश्विन को अगर एशिया कप में भी नजरअंदाज किया जाता है तो वे वनडे और टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. अश्विन के नाम 94 टेस्ट में 3195 रन, 489 विकेट, 113 वनडे में 707 रन और 151 विकेट तथा 65 टी 20 मैच में 72 विकेट लिए हैं.

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का ये दुर्भाग्य है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) सिर्फ टेस्ट का बल्लेबाज समझकर बैठी है. जिस बल्लेबाज ने IPL जैसी लीग में 2 शतक जड़े हो उसे सिर्फ टेस्ट का बल्लेबाज समझना, उसके साथ सबसे बड़ा अन्याय है. WTC फाइनल के दौरान लगभग 17 महीने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे फरवरी 2018 में जबकि आखिरी टी 20 अगस्त 2016 में खेला था.

टीम इंडिया 2019 विश्व कप के बाद से ही नंबर 4 पर बेहतरीन बल्लेबाजी की तलाश कर रही है लेकिन उसे रहाणे नजर नहीं आए. अपने खिलाफ बीसीसीआई के ऐसे व्यवहार से निराश रहाणे एशिया कप में चयन न होने की स्थिति में वनडे और टी 20 से संन्यास ले सकते हैं. हां वे टेस्ट खेलते रहेंगे.  अजिंक्य रहाणे 85 टेस्ट मैचों में 12 शतक जड़ते हुए 5077, 90 वनडे में 3 शतक और 24 अर्धशतक के साथ 2962 और 20 टी 20 में 1 अर्धशतक की सहायता से 375 रन बना चुके हैं.

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

मुकेश कुमार, उमरान मलिक, आवेश खान और भी न जाने कितने नाम हैं जिन्हें बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया अलग-अलग फॉर्मेट में आजमा रही है लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे स्विंग वाले तेज गेंदबाज को कभी तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने का मौका नहीं दिया गया.

अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को तीनों फॉर्मेट में कई यादगार जीत दिलाने वाले अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018, आखिरी वनडे जनवरी 2022 और आखिरी टी 20 नवंबर 2022 मे खेला था. पहले टेस्ट फिर वनडे और अब टी 20 फॉर्मेट में भी नजरअंदाज हो रहा ये गेंदबाज एशिया कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है. भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में इस चोटिल खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने दी एंट्री, रोहित शर्मा ने किया कंफर्म!

ajinkya rahane team india r ashwin bhuvneshwar kumar