Team India: दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर पहला मैच खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान तेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारत को न्योता दिया। लेकिन टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। केएल राहुल के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकलें।
लिहाजा, प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम (SA vs IND) काफी बुरी हालत में नजर आई। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया। इसलिए पहले दिन के खत्म होने तक भारत स्कोरबोर्ड पर आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन ही लगा सका। टीम की ऐसी हालत देख क्रिकेट एक्सपर्ट्स और खिलाड़ी भी नाराज हुए और उन्होंने खिलाड़ियों को फटकार लगाई।
जहां भारतीय खिलाड़ी अफ्रीका दौरे (SA vs IND) पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जो भारत लौटने के बाद टेस्ट से रिटायरमेंट ले सकते हैं....
SA vs IND: Team India के 3 खिलाड़ी कर सकते हैं क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट जगत के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की वजह से ही वह पूरी दुनिया में 'हिटमैन' के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वह टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।
लेकिन अब उनका करियर खत्म होता नजर आ रहा है। दरअसल, रोहित शर्मा टीम के उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने 53 टेस्ट मुकाबलों की 89 पारियों में 3682 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दस शतक और एक दोहरा शतक निकला है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। पैर में इंजरी के कारण मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करने के बाद फैंस को जानकारी दी थी कि अनुभवी गेंदबाज टखने में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं।
इसलिए वह प्रोटियाज़ टीम (SA vs IND) के साथ खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी शायद ही टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। दरअसल, वह सीमित ओवर के क्रिकेट में ध्यान देने की वजह से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। मोहम्मद सही ने 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 59 विकेट झटकाई हैं।
रविचंद्रन आश्विन
इस सूची का आखिरी नाम घातक ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का है। दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ खेली जा रही दो मैच की सीरीज 37 वर्षीय ऑलराउंडर के लिए आखिरी हो सकती है। संभावना है कि इसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दें। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस प्रारूप में उनके सफल बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है।
लेकिन अपनी उम्र की वजह से वह रिटायरमेंट लेने का फैसला कर सकते हैं। रविचंद्रन आश्विन इस समय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इसलिए युवा खिलाड़ियों के बारे में सोचते हुए वह यह कदम उठा सकते हैं। बात की जाए उनके करियर की तो ने 94 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3185 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 489 सफलताएं हासिल की।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू