टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में सीरीज का पांचवा मैच खेला जाएगा. 7 से 11 मार्च तक चलने वाले इस अहम टेस्ट में दोनों ही टीम जीत के लिए पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आने वाली हैं. सीरीज के इस आखिरी मुकाबले के बाद टीम इंडिया पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है. भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. आखिर कौन हैं ये 3 क्रिकेट आइये जानते हैं..
IND vs ENG धर्मशाला टेस्ट खत्म होने के बाद ये तीन खिलाड़ी लेंगे संन्यास!
चेतेश्वर पुजारा
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच धर्मशाला टेस्ट के बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सन्यास ले सकते हैं. मालूम हो कि पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी मौका नहीं मिला है. इससे पहले भी वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम से बाहर थे. इन सबके अलावा, हाल ही में बीसीसीआई ने पुजारा को अपनी वार्षिक अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया, जिससे पता चलता है कि पुजारा अब टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की पसंद से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.
यही वजह है कि भविष्य में उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा, जिस वजह से संभावना है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं. 35 साल के पुज्जी ने अब तक 103 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं.
मोहम्मद शमी
चेतेश्वर पुजारा के अलावा मोहम्मद शमी को लेकर भी संभावना है कि वह भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) धर्मशाला टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे. मालूम हो कि शमी विश्व कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने चोट के कारण भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. इस चोट के कारण ऐसी संभावना है कि वह शायद ही भारत के लिए कोई नया मैच खेलेंगे. इसकी वजह शमी की उम्र है. शमी इस वक्त 35 साल के हैं.
इस उम्र में चोटिल होने के बाद गेंदबाज अपनी लय हासिल करने में सफल नहीं हो पाते हैं. 35 साल के शमी ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 25.98 की औसत से 162 विकेट लिए हैं. इसके अलावा शमी ने टी20 इंटरनेशनल में 29.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं.
आर अश्विन
पुजारा और शमी के अलावा अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के भी संन्यास लेने की संभावना है. मालूम हो कि अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)टेस्ट सीरीज टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस टेस्ट सीरीज के दौरान ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किये. लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के समापन के बाद संन्यास ले लेंगे. इसकी वजह उनकी उम्र है.
आपको बता दें कि अश्विन 37 साल के हैं. वह अपनी गेंदबाजी से पूरा देते हैं, बैटिंग में भी ठीक थक काम कर देते है. लेकिन फील्डिंग में वो खूब रन लुटाते हैं, जिसका कारण उनकी फिटनेस है. यही करण है वह संन्यास ले सकते हैं. अश्विन ने 99 टेस्ट में 507 विकेट लिए हैं. उन्होंने 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में क्रमश: 156 और 72 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : “वो करेगा क्या”, आकाश चोपड़ा के इस IPL टीम के कप्तान कहा ‘निकम्मा’, खुद बताई चौंकाने वाली वजह