IPL 2024 खत्म होते ही टीम इंडिया के लिए आएगी बुरी खबर, एक साथ ये 3 टैलेंटेड खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

author-image
Nishant Kumar
New Update
These 3 players of Team India can retire after IPL 2024 ends

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. आईपीएल का ये 17वां सीजन बेहद शानदार होने वाला है. ये सीजन दो वजहों से बेहद खास होगा. पहला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी के लिहाजे से, और दूसरा इस सीजन के बाद कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लीग के बाद अपने करियर को अलविदा कह देंगे. संभावना है कि आईपीएल के आगामी सीजन के बाद कई भारतीय खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को टाटा-टाटा बाय-बाय कहे देंगे. लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके टूर्नामेंट खत्म होने के बाद संन्यास लेने की पूरी संभावना है. चलिए आपको बताएं कौन वह तीन खिलाड़ी जो आईपीएल (IPL 2024) के बाद लेंगे संन्यास.

IPL 2024 के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

शिखर धवन

publive-image Shikhar Dhawan

शिखर धवन के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की संभावना है. आपको बता दें कि धवन ने लंबे समय से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में उनके खेलने की संभावना थी. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया.

पहले टेस्ट क्रिकेट में धवन के दरवाजे बंद हुए और फिर टी20 क्रिकेट में उन्हें मौके मिलने बंद हो गए. फिर इसके बाद वनडे टीम फॉर्मेट से भी उनका पत्ता साफ कर दिया गया. इससे साफ पता चलता है कि धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. यही वजह है कि आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के बाद वो फैंस को झटका देते हुए संन्यास ले सकते हैं.

38 साल के इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 34 टेस्ट, 164 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट की 58 पारियों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं। साथ ही टी20 में धवन ने 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 शतक लगाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

publive-image
शिखर धवन के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास लेने का मन बना सकते हैं. आपको बता दें कि रहाणे भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था. इसके बाद रहाणे को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. भारतीय टीम से बाहर होने के बाद रहाणे ने घरेलू क्रिकेट खेला. लेकिन वहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

रणजी 2023-24 सीजन में उन्हें लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया. घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे की भारतीय टीम में वापसी नामुमकिन सी नजर आ रही है. फिलहाल उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए तो इस बात की संभावना ज्यादा लगाई जा सकती है कि अब टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए शायद ना ही खुले. यहां तक कि उन्हें अगले सीजन में अपनी घरेलू टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाए. अगर ऐसा होता है तो उनके पास रिटायरमेंट ही एकमात्र विकल्प बचता है.

अगर अजिंक्य रहाणे के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 49.50 की औसत से 5077 रन बनाए हैं.  वहीं 90 वनडे मैचों में उन्होंने 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं। वहीं 20 टी20 मैचों में रहाणे ने 375 रन बनाए हैं. उन्होंने 15 शतक और 51 अर्धशतक भी लगाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा

publive-image

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास ले सकते हैं. मालूम हो कि अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल डब्ल्यूटीसी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां दोनों पारियों में उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था. ऐसे में उन्हें फिर टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. टीम से बाहर होने के बाद पुजारा ने घरेलू क्रिकेट खेला और शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन भारतीय टीम के लिए वही वापसी अब भी मुश्किल नजर आ रही है.

इसका कारण भारतीय चयनकर्ता की हालिया मानसिकता है, जिससे पता चलता है कि वह भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. उन्होंने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 103 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद पहली बार चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ी चुप्पी, BCCI की इस हरकत का दिया मुंहतोड़ जवाब

shikhar dhawan ajinkya rahane team india cheteshwar pujara IPL 2024