भरपूर टैलेंट होने की सजा भुगत रहे हैं टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, विरोधी भी नाम सुनकर कांप जाते हैं, लेकिन खेलने को नहीं मिल रहा चांस
Published - 06 Feb 2025, 07:53 AM

Team India: किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रतिभा होने के बावजूद मौका न मिलना दुखद होता है। ऐसा ही कुछ इस समय टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के साथ हो रहा है। ये तीनों ही खिलाड़ी प्रतिभा के धनी हैं। लेकिन बीसीसीआई के चयनकर्ता इन्हें मौका देना तो जैसे भूल ही गए हैं। इनके पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो मौजूदा समय में फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों से कहीं बेहतर रहा है। लेकिन लंबे समय से इन्हें मौके नहीं मिल पा रहे हैं। कभी टीम कॉम्बिनेशन तो कभी सीनियर खिलाड़ियों की वजह से इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। अब ये तीन खिलाड़ी कौन हैं, आइए जानते हैं...?
Team India में चयन के लिए लंबे समय से तरस रहे हैं ये 3 खिलाड़ी
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया (Team India) के भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। वे गेंद को दोनों तरफ यानी इनस्विंग और आउटस्विंग स्विंग कराते हैं, जिससे बल्लेबाज मुश्किल में पड़ जाता है। वे लंबे समय से भारत के लिए मैच खेल। लेकिन 2022 के बाद से उन्हें किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है। अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में 63 विकेट, वनडे क्रिकेट में 141 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 विकेट लिए हैं।
ईशान किशन
ईशान किशन भी टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ हैं। वे एक तूफ़ानी बल्लेबाज़ हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने के लिए मशहूर हैं। इतना ही नहीं, वे ज़िम्मेदारी से खेल भी सकते हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाज़ा बांग्लादेश के खिलाफ़ उनके सबसे तेज़ दोहरे शतक को देखकर लगाया जा सकता है।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ खेली गई 82 रनों की पारी से भी उनकी उत्कृष्टता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। लेकिन इतने शानदार बल्लेबाज़ को लंबे समय से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 78, वनडे में 933 और टी20 में 796 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
टी नटराजन
टी नटराजन अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि नटराजन की यॉर्कर बुमराह से बेहतर है। यही वजह है कि उन्हें यॉर्कर किंग के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन निराशाजनक बात यह है कि नटराजन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए मैच साल 2021 में खेला था। आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। नटराजन ने भारत(Team India) के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट लिए हैं।