IPL 2025 में CSK के ये 3 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, एक का बल्ला तो उगलता है आग
Published - 15 Mar 2025, 08:09 AM

CSK: 23 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत करेगी। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में उसका सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। पांच बार की चैंपियन टीम सीएसके का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वे अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई (CSK) के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम को फिर से चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। तो आइए नजर डालते हैं उन सीएसके खिलाड़ियों पर जो आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं...
IPL 2025 में CSK के ये 3 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
शिवम दुबे
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल मचा सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन किया था। मुंबई की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी का हालिया घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ वह 28 और 48 रन बनाने में सफल रहे। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ घर पर खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी शिवम दुबे प्रभावशाली रही थे। ऐसे में उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 में भी इसी लय के साथ उतरेंगे।
रवींद्र जडेजा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया का हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्होंने 18 करोड़ रुपए की रकम देकर रिटेन किया था। जड्डू को पिछले कुछ समय से अपनी फ़ॉर्म को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 में 14 मैच की 11 पारियों में वह 267 रन बना पाए। हालांकि, अब वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने लय में वापसी कर ली है।
रचीन रवींद्र
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते नजर आएंगे। सीएसके ने उन्हें मेगा नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। हाल ही में खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज वह कमाल के नजर आए। चार पारियों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए। इस दौरान रचीन रवींद्र दो शतक जड़ने में सफल रहे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। उनकी इस परफ़ोर्मेंस के दम पर न्यूजीलैंड फाइनल में जगह बना पाई।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...IPL में ऋषभ पंत का तूफानी शो, गेंद के धागे खोलते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 128 रन
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6.... 7 छक्के, 12 चौके! संजू सैमसन की IPL में धमाकेदार पारी, 188 की स्ट्राइक रेट से जड़े 119 रन
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर