टीम इंडिया से हार्दिक पांड्या की छुट्टी कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप

author-image
Rahil Sayed
New Update
Hardik Pandya - Arjun Tendulkar

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. टीम प्रबंधन और चयनकर्ता नए और युवा खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ रहे हैं. जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को जमकर मौके मिल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी आईपीएल 2022 के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

ऑस्ट्रेलिया में खेला गया T20 वर्ल्डकप भी उनके लिए शानदार रहा. लेकिन भारत के पास अभी भी कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो हार्दिक की जगह टीम में ले सकते हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं. वह आने वाले समय में हार्दिक (Hardik Pandya) को टीम से रिप्लेस कर सकते हैं. आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे ऑलराउंडर्स पर जो पंड्या की जगह लेने में सक्षम हो सकते हैं.

1) अर्जुन तेंदुलकर

arjun tendulkar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे और मौजूदा समय के शानदार ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर आने वाले समय में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह टीम में ले सकते हैं. अर्जुन, हार्दिक की तरह ही तेज़ गेंदबाज़ हैं. साथ ही वह उनकी तरह ही विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.अर्जुन ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था.जिसके बाद से वह सुर्ख़ियों में हैं.

वहीं अर्जुन पिछले कुछ साल से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ भी जुड़े हुए हैं. ग़ौरतलब है कि अब तक उन्हें अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अर्जुन ने अब तक अपने करियर में 1 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 9 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 3, 8 और 12 विकेट झटके हैं.

2) राज अंगद बावा

Raj Angad Bawa

आईसीसी अंडर 19 2022 के विश्वकप में भारत के स्टार ऑलराउंडर रहे राज अंगद बावा का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है. जो आने वाले समय में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम से रिप्लेस कर सकते हैं. राज भी अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वह मध्य क्रम में आकर कुछ बड़े शॉट्स खेलने का भी दम रखते हैं. 19 वर्षीय राज ने पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया था.

राज ने अंडर 19 विश्वकप में खेली गई 6 पारियों में 63 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 252 रन बनाए थे. जिसमें उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला था. इसके साथ-साथ उन्होंने 9 विकेट भी टूर्नामेंट में अपने नाम किए थे.

3) वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी आने वाले समय में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह ले सकते हैं. जब हार्दिक अपनी फिटनेस के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, तो वेंकटेश अय्यर ही उनकी गैरमौजूदगी में खेल रहे थे.हालांकि अय्यर उन मौकों को सही से बना नहीं पाए जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया.

लेकिन वेंकटेश का प्रदर्शन आईपीएल में ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए खूब रन बटोरे हैं और विकेट झटके हैं. वेंकी ने आईपीएल में खेले गए 22 मुकाबलों में 27.6 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 552 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं. ऐसे में उनको भारतीय टीम भविष्य में भी हार्दिक की जगह खिला सकती है.

indian cricket team Arjun Tendulkar Venkatesh iyer Raj Angad Bawa