IPL 2023 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को दूध में से मक्खी की तरह निकालेगी RCB, पूरे सीजन कटाई टीम की नाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK ने एक जीत से तोड़ा RCB का 16 साल पुराना घमंड, ट्रॉफी तो छोड़िए, अब इस मामले में भी धोनी ने विराट को पछाड़ा

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो चुका है. हर सीजन की भांति इस बार भी आरसीबी खिताब नहीं जीत पाएगी और तो और प्लेऑफ में भी ये टीम नहीं पहुँच पाई. प्लेऑफ से बाहर हुई आरसीबी के प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो 14 मैचों में सिर्फ चंद खिलाड़ियों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके दम पर आरसीबी आखिरी लीग मैच तक प्लेऑफ की दौर में थी.

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मौकों पर अच्छा खेल दिखाया. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्होंने पूरे सीजन खराब खेल दिखाया. आईए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आरसीबी अगले सीजन के पहले रिलीज कर सकती है.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) IPL 2022 में आरसीबी (RCB) के सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे थे. उन्होंने अकेले दम पिछले साल आरसीबी को कई  मैच जीताए थे. लेकिन IPL 2023 में दिनेश कार्तिक सिर्फ आरसीबी नहीं बल्कि सीजन के सर्वाधिक साधारण और फ्लॉप खिलाड़ी रहे.

IPL 2022 में 16 मैचों में 55 की औसत से 330 रन बनाने वाले कार्तिक ने IPL 2023 में अपनी टीम को निराश किया और 13 मैचों की 13 पारियों में सिर्फ 140 रन बना पाए. इस दौरान वे 4 बार शून्य पर आउट हुए. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आरसीबी IPL के इस सबसे पुराने खिलाड़ी को अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है.

महिपाल लोमरोर

Mahipal Lomror

RCB अगले सीजन से पहले जिस दूसरे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है वो हैं महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror). रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में महिपाल लोमरोर को आरसीबी (RCB) ने पूरा मौका दिया खुद को टीम स्थापित करने का लेकिन तमाम मौकों के बावजूद महिपाल अपने प्रदर्शन से प्रभावितस नहीं कर पाए और वो भी दिनेश कार्तिक की तरह ही फ्लॉप रहे. इन दोनों के फ्लॉप होने का प्रभाव बैंगलोर पर बहुत ज्यादा पड़ा. लोमरोर 12 मैचों की 10 पारियो में सिर्फ 135 रन बना पाए. ये प्रदर्शन उन्हें भारी पड़ सकता है और RCB अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है.

शहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed

आरसीबी (RCB) शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को भी अगले सीजन के पहले रिलीज कर सकती है. लोअर मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज माने जाने वाले शहबाज अहमद IPL 2023 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में फ्लॉप रहे हैं. 10 मैच खेलने वाले शहबाज अहमद जहां बल्लेबाजी में सिर्फ 42 रन बना सके वहीं गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट ले सके. उनका फ्लॉप शो आरसीबी को भारी पड़ा और अगले सीजन वे टीम से रिलीज किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WTC फाइनल से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, 2 चोटिल खिलाड़ी हुए पूरी तरह फिट, इस दिन इंग्लैंड होंगे रवाना

Dinesh Karthik RCB Shahbaz Ahmed Mahipal Lomror IPL 2023