IPL 2023 के बाद इन 3 खिलाड़ियों की T20 टीम में वापसी नामुमकिन, कटा चुके हैं टीम इंडिया की नाक

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
IPL 2023 के बाद इन 3 खिलाड़ियों की T20 टीम में वापसी नामुमकिन, कटा चुके हैं टीम इंडिया की नाक

आईपीएल 2023 का शोर शराबा जारी है. इस साल कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया तो कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम को निराश भी किया. इस सीजन बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऐसे में आज के इस लेख में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनके पास अच्छा खासा अनुभव होते हुए भी इस साल निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आएं है और अपनी टीम की नैया को डुबाया भी है.

हालांकि इन खिलाड़ियों से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी इसके बावजूद भी इन्होंने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. इनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इस लिस्ट में दो बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज का नाम शामिल है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

IPL 2023: अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताबी चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस बार बेहद ही शांत रहा है. रोहित शर्मा ने अब तक खेले गए 10 मुकाबले में अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने अब तक केवल एक ही अर्धशतक ठोका है. इसके अलावा उन्होंने टीम को निराश करने का काम किया है उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रोहित शर्मा ने 10 मैच में 18.40 की औसत के साथ 184 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने केवल 126.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

दीपक हुड्डा (Deepak Hudda)

साल 2022 में अपने बल्ले से कोहराम बरपा करने वाले मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज दीपक हुडा इस साल अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दीपक हुडा ने पिछले साल लखनऊ की ओर से खेलते हुए कई मैच को अपने दम पर जिताया था लेकिन इस बार उनकी कहानी कुछ अलग ही नजर आ रही है. टीम को जिताना तो दूर दीपक इस बार खुद अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. दीपक हुड्डा ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.63 की औसत के साथ केवल 53 रन बनाए हैं. दीपक का बेस्ट स्कोर 17 रन है.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज में शुमार अर्शदीप सिंह इस बार काफी महंगे साबित हो रहे हैं. हालांकि इस बार अर्शदीप विकेट लेने में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को पीछे छोड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने इस दौरान खूब रन भी लूट आए हैं. गौरतलब है कि अर्शदीप ने 10 मैच में 9.80 के इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने 7.70 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़ें: LIVE मैच में उल्टी पैंट पहनकर उतर गए ऋद्धिमान साहा, तो हार्दिक-शमी हंसी पर नहीं रख सके काबू, VIDEO हुआ वायरल