IPL2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले ऑक्शन के आयोजन में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। हर दिन के साथ इस ऑक्शन को लेकर फैंस को अंदर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होगा। ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतरेंगे और लगभग सभी टीमें पूरी तरह से बदलती हुई नजर आएंगी।
इसके लिए फ्रेंचाईजी भी पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। इस बार दिल्ली की टीम 3 खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल करके अपनी टीम को और मजबूत सकती है। चलिए आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में..
ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी DC की नजर
1. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस समय क्रिकेट जगत के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। इस खिलाड़ी पर लगभग हर फ्रेंचाईजी अपने नजरें जमाई बैठी है। स्टोक्स को पिछले सीजन में CSK ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन ये खिलाड़ी 2 मुकाबले खेलकर ही चोट के चलते टीम से बाहर हो गया था।
लेकिन स्टोक्स अब फिट हैं। उनका ऑक्शन में आना भी लगभग तय है। ऐसे में दिल्ली की टीम उन्हें खरीद कर अपनी टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूत कर सकती है।
2.राहुल तेवतिया
दिल्ली कैपिटल्स को पिछले कई सीजन से ऐसे खिलाड़ी की तालाश है जो अंतिम ओवरों में आकर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सके। इसके लिए DC राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। राहुल तेवतिया ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अंतिम ओवरों में आकर अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई है। इसके अलावा उनके पास गेंदबाजी का अनुभव हैं। ऐसे में अगर गुजरात टाइटंस (GT) उन्हें रिलीज करती है तो दिल्ली की टीम को राहुल तेवतिया के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर मिल सकता है।
3. यश दयाल
कासिगो रबाडा (Kasigo Rabada) के टीम से अलग होने के बाद दिल्ली की टीम को एक युवा तेज गेंदबाज की जरूरत है। यश दयाल (Yash Dayal) दिल्ली के लिए सबले बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इस गेंदबाज ने पिछले सीजन में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 14 मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए थे।
घरेलू क्रिकेट में दयाल के लिए पिछले कुछ मुकाबले शानदार रहे हैं, जिसकी बदौलत ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था। यश दयाल का बेंगलुरु से रिलीज होना लगभग तय है। ऐसे में दिल्ली की टीम ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज के नाम पर दिलचस्पी दिखा सकती है।
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट में लिया जोखिम भरा फैसला, कहीं बन न जाए हार की बड़ी वजह