IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स,180 विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स,180 विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल

IPL 2025: इस साल के आखिर में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियाँ शुरु कर दी है। इस बार कुछ खिलाड़ी रिटेन होंगे तो कुछ बड़ें नामों को टीमें रिलीज करती हुई भी नजर आएगी। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह तीन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर सकती हैं। ये तीन खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

IPL 2025: राजस्थान इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज!

ध्रुव जुरेल 

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज घ्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को रिलीज कर सकती है।
  • पिछले सीजन में ध्रुव जुरेल (Dhruv jurel) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
  • उन्होंने 11 मुकाबलों में 138.29 के स्ट्राइक रेट से कुल 195 रन ही बनाए थे।
  • राजस्थान की टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकल्प मौजूद है।
  • संजू, राजस्थान की टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में उनके रिटेन होने पर ध्रुव जुरेल को रिलीज किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः 6 महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, CSK-MI-RCB-KKR के 3-3 खिलाड़ी शामिल

रविचंद्रन अश्विन

  • टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन  (Ravichandran Ashwin) को भी राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिलीज कर सकती है।
  • इसके संकेत आर अश्विन ने खुद दिए हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए पिछले तीन सालों को याद किया था।
  • बता दें कि अश्विन ने पिछले 3 सीजन में राजस्थान की टीम के लिए 7.82 की इकॉनोमी से 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं आईपीएल के इतिहास में उनके नाम 180 विकेट दर्ज हैं।
  • पिछले सीजन में आरसीबी के खिलाफ अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी की थी और 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

संदीप शर्मा

  • आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे कंसिस्टेंट तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को भी इस बार मेगा ऑक्शन में रिलीज किया जा सकता है।
  • राजस्थान की टीम को कई बड़े खिलाड़ियो को रिटेन करना है। ऐसे में यह फ्रेंचाइजी संदीप शर्मा को राइट-टू-मैच के जरिए टीम में शामिल कर सकती है।
  • संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उनके नाम 127 मुकाबलों में 137 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 7.88 की रही है।

यह भी पढ़ेंः IPL का ये गुमनाम खिलाड़ी अचानक बन गया हेडकोच, CSK की उड़ा चुका है धज्जियां

rr ashwin IPL 2025