IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा इन 3 खिलाड़ियों को देंगे डेब्यू, 3 गुना बढ़ जाएगी टीम इंडिया की ताकत

Published - 23 Aug 2024, 10:38 AM

IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैंचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर को होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई और दूसरा मुकाबला 1 अक्टूबर को कानपुर में खेला जाएगा। कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 3 खिलाड़ी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते है। आइए नजर डालते है इन 3 खिलाड़ियों पर...

अर्शदीप सिंह

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 19 सितंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल सकते हैं। इस साल के आखिर में भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पिछले कुछ सालों में वाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने अभी तक 8 वनडे मुकाबलों में 12 और 54 टी20 मुकाबलों में 83 विकेट झटके हैं। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में उनके नाम सबसे ज्यादा 17 विकेट थे।

यह भी पढ़ेंः CSK की रिटेन लिस्ट आई सामने, धोनी-जडेजा और पथिराना सहित ये 6 खिलाड़ी RETAIN

रिंकू सिंह

आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह बनाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करके तेजी से रन बना सकते हैं। इसके अलावा उनके पास स्पिन गेंदबाजी का भी अनुभव है।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 54.70 की औसत और 71.59 के स्ट्राइक रेट से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 20 अर्धशतक भी रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का भी टेस्ट डेब्यू हो सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.42 की औसत और 55.97 के स्ट्राइक रेट से 2041 रन बनाए हैं।

एक मुकाबले में उन्होंने 195 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टेस्ट टीम में एंट्री दिला सकता है।

यह भी पढ़ेंः रिंकू सिंह से भी ज्यादा खूंखार है ये फिनिशर, टीम इंडिया में एंट्री के बावजूद आजतक नहीं मिला डेब्यू

Tagged:

Rohit Sharma IND vs BAN