मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, कोच गंभीर अब इन खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा

Published - 16 Jul 2025, 02:10 PM | Updated - 16 Jul 2025, 02:23 PM

Gautam Gambhir , Manchester test , india vs england , Karun Nair , Jasprit Bumrah

Gautam Gambhir : टीम इंडिया लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा मैच हार गई। इसके बाद वो सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अब मैनचेस्टर में होने वाला सीरीज का चौथा मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए करो या मरो जैसा होगा। इस मैच में हार का मतलब है सीरीज में भारत की हार।

ऐसे में गिल की टीम चौथा मैच जरूर जीतना चाहेगी। इसके लिए वो प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकते हैं। पूरी संभावना है कि कोच गौतम गंभीर करुण नायर समेत इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। अब ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं।

Gautam Gambhir मैनचेस्टर मैच में इन 3 खिलाड़ियों पर गिरा सकते हैं गाज

करुण नायर

करुण नायर (Karun Nair) की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन इस वापसी के मौके का फायदा उठाने में वो पूरी तरह से फेल रहे हैं। उन्हें खुद को साबित करने के लिए 1-2 नहीं बल्कि पूरे 3 मैच और 6 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन अफसोस कि वो इन मौकों को भुना नहीं सके हैं। 21 की औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 131 रन बनाए हैं। उनसे विराट कोहली की कमी पूरी करने की उम्मीद थी, लेकिन पूर्व कप्तान की कमी छोड़िए वो अपनी जगह पक्की करने में भी असलफल रहे हैं।

अभी तक उनका जैसा प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए तो करुण का मैनचेस्टर खेलना मुश्किल ही लग रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह साई सुदर्शन को फिर से आजमा सकते हैं। मालूम हो कि सुदर्शन पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। लेकिन डेब्यू मैच खेलते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन वह मैनचेस्टर में वापसी कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले ही कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान शुभमन गिल को बता दिया था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पाँच की बजाय सिर्फ़ तीन मैच ही खेलेंगे। ऐसे में वह लीड्स और लॉर्ड्स में पहले ही खेल चुके हैं। ऐसे में उनका चौथे मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।

हालाँकि, चौथा मैच बेहद अहम है, इसलिए बुमराह का न होना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। अब तक बुमराह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने कुल 12 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मन में एक बड़ा सवाल है।

अगर बुमराह को वर्कलोड के चलते आराम दिया जाता है तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह का कोच डेब्यू करा सकते हैं। वैसे, टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल का विकल्प भी मौजूद है। लेकिन दोनों ने अभी तक उस परीक्षा को पास नहीं किया है जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट तक ठीक हो जाएँगे।

लेकिन अगर वह ठीक नहीं होते हैं, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह ध्रुव जुरेल को आजमा सकते हैं। बता दें कि उनका न खेल पाना भारत के लिए एक और नुकसान है क्योंकि पंत दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 3 मैचों में कुल 425 रन बनाए हैं।

ये भी पढिए : दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान का किया ऐलान, इस Overrated All-Rounder को सौंपी गई जिम्मेदारी

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर