हर्षित राणा समेत इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही इस टीम के खिलाफ मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
These 3 players including Harshit Rana can get debut in Team India against Ireland after World Cup 2024

Harshit Rana: 2 जून से वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में शुरू हो रहे विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम उड़ान भर चुकी है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 5 जून को अमेरिका में खेला जाना है. मेगा इवेंट के लिए कई युवा खिलाड़ियों के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियो को हिस्सा बनाया गया है.

कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो पहली बार विश्व कप में भाग लेंगे. वहीं आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को विश्व कप में मौका नहीं मिल सका. हालांकि अब इन खिलाड़ियों को मेगा इवेंट के बाद मौका दिया जा सकता है.

हर्षित राणा

  • भारतीय टीम विश्व कप के बाद से ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. ऐसे में इस सीरीज़ में हर्षित राणा (Harshit Rana)के अलावा दो और खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
  • हर्षित ने इस सीज़न केकेआर के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी. खासकर उन्होंने पूरे सीज़न में डेथ ओवर में कमाल किया है. ऐसे में हर्षित को भी भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
  • उनके हाथों में कई वेरिएशन है, जो उनकी गेंदबाजी को खास बनाते हैं. वे भारत के लिए कई सालों तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं. इस सीज़न राणा ने खेले गए 13 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 9.05 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं.

रियान पराग

  • आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कमाल की बल्लेबाज़ी की और टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने.
  • उन्होंने अपनी इस फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा. पराग ने राजस्थान के लिए कई फंसे हुए मैच में शानदार बल्लेबाज़ी कर जीत दिलाई. खास बात ये रही कि ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार इंटेट के साथ दिखे.
  • ऐसे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए पराग को भी मौका दिया जा सकता है. उन्होंने इस सीज़न खेले गए 15 मैच में 52.09 की शानदार औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया था. जिसमें पराग के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. इस दौरान उन्होंने 149.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.

अभिषेक शर्मा

  • सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2024 का हिस्सा बने अभिषेक शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज कमाल कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड के साथ मिलकर कई तूफानी साझेदारी निभाई, जो सबने देखा.
  • अभिषेक ने कई मैच में अपने दम पर मैच का पासा ही पलट दिया. उन्हें भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. अभिषेक ने 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान अभिषेक ने 204.22 के घातक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंन सीज़न में 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया. अभिषेक ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है और ऐसी पूरी उम्मीद है कि वे जल्द ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू करेंगे.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर का हेडकोच बनना हुआ तय, तो इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती, लेना पड़ेगा क्रिकेट से संन्यास!

team india indian cricket team abhishek sharma Riyan Parag harshit rana