Duleep Trophy 2024: 5 सितंबर से कर्नाटक में दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. यह टूर्नामेंट 4 टीमों के बीच खेला जाएगा. इस बार टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भारत के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका होने जा रहा है.
खास तौर पर तीन खिलाड़ियों के लिए यह घरेलू टूर्नामेंट करो या मरो वाला मौका होगा. अगर वे इसमें फ्लॉप रहे तो उनका टीम इंडिया में आना तो दूर की बात है उन्हें घरेलू टीम में भी मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा. कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Duleep Trophy 2024 इन खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का होगी आखिरी मौका
केएल राहुल
आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) को दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024 )के लिए भारत की ए टीम में चुना गया था. उन्हें बतौर खिलाड़ी यह मौका दिया गया है, जो कई लोगों के लिए हैरानी की बात है. क्योंकि राहुल सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली है, जो कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि राहुल अब टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं हैं,
इसलिए अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उन्हें टीम इंडिया में जगह पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 50 मैचों में कुल 2863 रन बनाए हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन
राहुल के अलावा बंगाल के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को भी चयन समिति के सामने खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए बी टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जिसे समझा जा सकता है. चयनकर्ता उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर परखना चाहते हैं.
मालूम हो कि अभिमन्यु अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. लेकिन अगर वह आगामी घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल रहे, तो टीम इंडिया में उनके चांस बन सकते हैं. ईश्वरन के घरेलू प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 94 मैचों में 7007 रन बनाए हैं.
नारायण जगदीसन
राहुल और अभिमन्यु के अलावा तमिलनाडु के नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) के लिए दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024 )काफी अहम है. क्योंकि यह घरेलू टूर्नामेंट उन्हें टीम इंडिया में एंट्री का टिकट दिला सकता है. आपको बता दें कि अब तक जगदीसन टीम इंडिया में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
लेकिन अगर वह यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जल्द ही उनका चयन भारत के लिए जरूर हो सकता है. जगदीसन ने अपने घरेलू प्रथम श्रेणी करियर में कुल 42 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2611 रन बनाए हैं.