Team India: इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. आईसीसी ने क्रिकेट के इस महाकुंभ का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि 19 नवंबर को खिताबी जंग देखने को मिलेगी. हालांकि, माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा. यानी ये मेगा टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित होगा. ऐसे में आइए आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा का है। उनकी उम्र 36 साल है, जो उनकी फिटनेस के लिए समस्या बनती जा रही है. बढ़ती उम्र का असर उनके खेल और प्रदर्शन पर दिख रहा है. ऐसे में संभावना है कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोहित शर्मा का तीसरा वर्ल्ड कप होगा जिसमें वह हिस्सा लेंगे. इससे पहले वह 2015 और 2019 में इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. दोनों में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में इस बार सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी.
रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में दूसरा नाम रविचंद्रन अश्विन का है, जिन्होंने साल 2010 में भारतीय टीम (Team India) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. अश्विन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. अश्विन ने अब तक अपने करियर में 113 वनडे मैच खेले हैं . उन्हें काफी समय से वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है.
ऐसे में उम्मीद है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अश्विन ने अब तक अपने करियर में 113 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने क्रमश: 151 विकेट और 72 विकेट लिए हैं. आखिरी बार उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था.
भुवनेश्वर कुमार
लिस्ट में तीसरा नाम विश्व क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंद से तहलका मचाने वाले भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है. आपको बता दें कि भुवी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें मौके देना बंद कर दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में भारतीय क्रिकेटर को हटाकर केवल भारतीय लिखा है. इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
भुवी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. मालूम हो उन्होंने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 96 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है. भुवनेश्वर ने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट लिए हैं. उन्होंने 87 टी20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने अपने ही जिगरी दोस्त के पीठ में घोपा छुरा, IPL के बाद टीम इंडिया से अचानक खत्म किया करियर!