New Update
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. कई खिलाडियों की किस्मत का ताला खुलेगा, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी होंगे. सभी 10 टीमों में नए खिलाड़ियों की एंट्री होगी. आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
वो अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में कुल 3 खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों पर 30 करोड़ से भी अधिक रुपये की बोली लगाई जा सकती है.
रोहित शर्मा
- आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सं हटा दिया गया था. उनकी जगह पर हार्दिस पंड्या को कप्तान बनाया गया था.
- ऐसे में रोहित आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि वो मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे. ऐसे में फ्रेंचाइजियां उनके उपर बढ़-चढ़ कर बोली लगा सकती है.
- कई ऐसी फ्रेंचाइजियां हैं, जो हिटमैन को अपने दल का हिस्सा बनाना चाहेंगी. रोहित एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के अलावा बेहतरीन कप्तान भी हैं.
- इस लिहाज से फ्रेंचाइजियां उनके उपर पैसों की बारिश कर सकती है. बतौर कप्तान रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब भी जीताया है, इसके अलावा उन्होंने भारत को टी-20 विश्व कप भी अपनी कप्तानी में जीताया है.
ऋषभ पंत
- रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि वो आगामी सीज़न के लिए सीएसके में जा सकते हैं.
- हालांकि अगक पंत सीएसके में जाते हैं या फिर मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं तो उनके उपर भी फ्रेंचाइजियां पैसों की बरसात कर सकती है.
- पंत आक्रामक बल्लेबाज़ के अलावा बेहतरीन कप्तान भी हैं. ऐसे में सीएसके उन्हें अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये तक भी लुटा सकती है.
- एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से इस्तीफा सौंप दिया था. ऐसे में सीएसके को अपने नए कप्तान की भी तलाश जारी है. धोनी की जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी संभाली थी. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके थे और सीएसके को प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर होना पड़ा था.
केएल राहुल
- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं. आईपीएल 2022 में वो पंजाब किंग्स की कप्तानी छोड़कर एलएसजी में शामिल हुए थे.
- लेकिन वो खासा कमाल नहीं कर सके. इसके अलावा आईपीएल 2024 के दौरान हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच के बाद भी लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका और राहुल के बीच भी अनबन देखी गई थी.
- ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि राहुल भी एलएसजी का साथ छोड़ सकते हैं. अगर राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उन्हें 30 करोड़ के आस-पास मिल सकता है. माना जा रहा है कि राहुल आरसीबी में शामिल होकर टीम की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर