Shubman Gill: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह इस प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
वहीं जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान चुना गया है जो पहली टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते दिखेंगे. इस दौरे पर पूरी यंग टीम को चुना गया है. वहीं 3 ऐसे प्लेयर हैं जो भविष्य में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकते हैं.
1. रियान पराग
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट के संन्यास ऐलान कर दिया है. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला. जिसके बाद इस बात को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है कि भविष्य में उनकी जगह कौन ले सकता है.
ऐसे में खेल पंड़ितों का मानना है कि युवा खिलाड़ी रियान पराग किंग कोहली की जगह ले सकते हैं. रियान मध्य क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने नबंर-3 पर खेलते हुए राजस्थान के लिए आईपीएल के 17वें सीजन में 500 से अधिक रन बनाए थे. पराग एंकर का रोल निभाना बखूबी जानते हैं. उन्हें भविष्य में परमानेंट इस स्थान पर खलेते हुए देखा जा सकता है.
2. अभिषेक शर्मा
घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी इस लिस्ट में देखा जा रहा है. वह भविष्य में विराट कोहली (Virat Kohli) के नक्शे कदम पर चल सकते हैं. आईपीएल में SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने कमाल की बैटिंग की.
जिसकी वजह से उनका जिम्बाब्वे दौरे पर सिलेक्शन हुआ है. इस सीरीज में गिल और जायसवाल ओपन कर सकते हैं. जबकि अभिषेक को नंबर-3 पर खेलते हुए देखा जा सकता है. उनके पास पूरा चांस होगा कि 5 मैचों में अच्छी बैटिंग कर टीम में परमानेट जगह पक्की की जाए.
3. तुषार देशपांडे
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम 20 साल के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) का है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में तुषार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. तुषार आईपीएल में सीएसके लिए खेलते हैं. धोनी के सबसे करीबी प्लेयर्स में एक माने जाते हैं. मुश्किल समय में देशपांडे ने अपनी घातक गेंदबाजी से से CSK को काफी मैच जिताए हैं.
IPL 2024 में तुषार ने 13 मैच खेले. जिसमें 17 विकेट अपने नाम किए. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 97, लिस्ट ए में 51 और टी20 में 91 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. भविष्य में भारत के लिए लगातार मौके में मिलते हैं देशपांडे अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ा सकते हैं.