भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग चरण के मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने पैरों से गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण वह चोटिल हो गए और बीसीसीआई ने उन्हें ब्रेक दे दिया।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। अगले साल अफ़गान टीम तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरा करने वाली है। पहली बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आयोजन किया गया है। इसलिए टीम इंडिया के समर्थकों के लिए ये श्रृंखला काफी अहम है।
ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी कप्तान नियुक्त किए जाने के प्रबल दावेदार हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया की बागडोर संभाल सकते हैं....
Hardik Pandya की गैरमौजूदगी में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व नहीं किया है। लेकिन इस साल खेले गए एशियाड खेल में उन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था।
बता दें कि हाल ही में ऋतुराज गायकवाड ने भारत को एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बात की जाए उनके टी20 करियर की तो ऋतुराज गायकवाड ने 19 टी20 मैच में 500 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी इस सूची में शामिल है। भारतीय चयनकर्ता की हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने टीम की कमान नहीं संभाली है। लेकिन आईपीएल के मंच पर वह लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं।
उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किए जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। श्रेयस अय्यर का टी20 करियर शानदार रहा है। उन्होंने इस प्रारूप के 51 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 47 पारियों में 1104 रन जड़े हैं।
सूर्यकुमार यादव
इस फेहरिस्त में आखिरी नाम टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है। अफगानिस्तान के खिलाफ स्काई टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्हें कप्तान बनाने के कई कारण हैं, लेकिन अहम यह है कि सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है।
उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीम को भारत ने पांच मैच की सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। सूर्यकुमार यादव ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैच में 45.55 की औसत से 2141 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू