Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में हार के बाद विशाखापत्तनम में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पहले टेस्ट की तरह इस टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. इस वजह भारत इस मैच में भी मुश्किल स्थिति में हैं. लेकिन अगर भारत (Team India) को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उसकी वजह ये तीन खिलाड़ी नहीं बल्कि अन्य तीन खिलाड़ी होंगे. आईए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...
रजत पाटीदार
विराट कोहली की जगह पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में शामिल किए गए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल किया गया था. टीम मैनेजमेंट और कप्तान को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. पहली पारी में 32 रन बनाने वाले पाटीदार दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बना पाए. अगर भारत को इस टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा को इसमें पाटीदार को विलेन बनाते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
अक्षर पटेल
रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल (Axar Patel) की भूमिका टीम इंडिया (Team India) में काफी अहम हो जाती है. विशाखापत्तनम टेस्ट में उनसे गेंद और बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. अक्षर पहली पारी में 27 तो दूसरी पारी में 45 रन बना सके. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी में वे सिर्फ 1 विकेट ले सके. अगर इंग्लैंड की दूसरी पारी में बतौर गेंदबाज वे सफल नहीं रहते हैं तो भारतीय टीम की हार का ठीकरा उनके सिर फूट सकता है.
आर अश्विन
भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट फॉर्मेट में एक ऑलराउंडर की तरह खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बार गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी भारत को मैच जिताया है. लेकिन विशाखापत्तनम टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 20 रन बनाए तो वहीं इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 1 भी विकेट हासिल नहीं कर सके. स्पिन पिच मानी जा रही विशाखापत्तनम में दूसरी पारी में अश्विन की भूमिका अहम होगी. अगर उनकी स्पिन कमाल नहीं दिखा पाई तो फिर भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W…शाहीन का करियर खाने आया नसीम शाह का भाई, इतने विकेट लेकर पाकिस्तान टीम में डेब्यू की ठोकी दावेदारी