सुरेश रैना और हरभजन के बाद ये 3 खिलाड़ी भी आईपीएल से वापस ले सकते हैं अपना नाम

Table of Contents
दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन को आयोजित कराना है लेकिन दुनिया की सबसे अमीर फ्रैंचाइजी लीग के शुरु होने में अभी कुछ ही समय बाकी है लेकिन टीमों के लिये एक के बाद एक खिलाड़ियों के चले जाने की वजह से काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
लीग के शुरु होने से महज 15 दिन पहले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को ढूंढना और यूएई में टीम से जुड़ने से पहले कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना इसे और भी मुश्किल बनाता जा रहा है. अब तक सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
ऐसे में और भी कई खिलाड़ी हैं जो इन्हीं खिलाड़ियों को फॉलो कर सकते हैं और आईपीएल से अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम इस विशेष लेख में आपके लिए उन 3 खिलाड़ियों के नाम लेकर आये हैं, जो आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले सकते हैं. आइये एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर-
बेन स्टोक्स
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन के अपने शुरुआती मैचों में अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी खल सकती है, जो इस समय अपने बीमार पिता गेड के साथ न्यूजीलैंड में हैं. विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बेन स्टोक्स को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी मना जाता है.
वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही न्यूजीलैंड लौट गए थे जहां उनके पिता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के कैंसर का इलाज चल रहा है. इस मामले की जानकारी रखने वाले फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि न्यूजीलैंड में क्वारंटीन नियमों के अनुसार बेन स्टोक्स वहां पहुंचने के बाद 14 दिन अकेले रहे.
अब वह अपने पिता से मिलेंगे और जाहिर है कि इस मुश्किल समय में वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे. बता दें कि बेन स्टोक्स को रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम से जोड़ा था.
जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड को आमतौर पर टी20 का खिलाड़ी नहीं माना जाता है और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्होंने ज्यादा टी20 मुकाबले खेले नहीं हैं। बड़े टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्सर अपने गेंदबाजों को टी20 क्रिकेट खेलने से बचाती है.
हेजलवुड को इससे पहले 2014 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 2015 में उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. 2015 की ही तरह यह तेज गेंदबाज इस सीजन अपना नाम वापस भी ले सकते हैं. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के जो 13 मेम्बर पॉजिटिव आए, उस खबर को सुन हेजलवुड चिंता में है.
इसी को ध्यान में रखते हुए वह आईपीएल 2020 को छोड़ने का प्लान कर रहे हैं. जोश हेजलवुड के टी20 करियर पर अगर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 35 मुकाबलों में 42 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.56 का रहा है. चेन्नई ने उन्हें 2 करोड़ की रकम के साथ खरीदा था और जोश हेजलवुड को अगर मौका मिला तो वो उनकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं. जोश हेजलवुड सीएसके के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
इयोन मोर्गन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं. मोर्गन टी20 प्रारूप के कमाल के खिलाड़ी हैं और वो इस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. हालाँकि ख़बरों की माने तो मॉर्गन चोट के चलते आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले सकते हैं.
दरअसल इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जा रही है. टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मॉर्गन की उंगुली में चोट लग गई है. ऐसे में यदि मॉर्गन की यह चोट और गंभीर हो गयी तो वह अब आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस भी ले सकते हैं. अगर इयोन मॉर्गन आईपीएल 2020 से बाहर होंगे, तो निश्चित रूप से यह कोलकाता नाईट राइडर्स के फैंस के लिए काफी बुरी खबर होगी.
इयोन मॉर्गन आईपीएल के कुल 52 मैच खेल चुके हैं. अपने खेले 52 मैचों में उन्होंने 21.35 की औसत से 854 रन बनाए हुए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.13 का रहा है.