भापर और न्यूजीलैड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इसी दौरान वनडे विश्व कप से पहले कई युवा खिलाड़ियों (Players) ने शानदार प्रदर्शन कर टीम अपनी जगह पक्की करने का दावा ठोक दिया है. वहीं 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका इस सीरीज के बाद करियर संकट में पड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस लेख के जरिए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
1. ईशान किशन
भारतीय टीम ते खिलाड़ी (Players) बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इस पूरी सीरीज में शुभमन गिल होते हुए ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. वह मीडिल ऑर्डर में ही बैटिंग करते हुए नजर आए.
ईशान ने भले ही श्रीलंका के खिलव वनडे में दोहरा शतक जड़ा हो, लेकिन वह इस सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 तीन मैच खेले. जिसमें सिर्फ 17,8 और 5 रन का ही स्कोर बना पाए. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम में बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है.
2. युजवेन्द्र चहल
टीम इंडिया लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के न्यूजीलैंड के खिलाफ साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. एक समय था जब इस खिलाड़ी तूती बोलती थी. लेकिन चहल अब गेंदबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
उन्हें इस सीरीज में एक मैच में शामिल किया गया. जिसमें सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सके. जिसके बाद उन्हें 2 मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया. श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 में भी ऐसा ही मिला-झुला प्रदर्शन देखने को मिला.
3. उमरान मलिक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में शामिल किया गया. जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 7 ओवरों में 2 विकेट लेकर 52 रन लुटाए.
हालांकि कप्तान उन पर शुरूआत के दो मुकाबले पर भरोता नहीं जताया और उमरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए.हालांकि सिराज और शमी होते उनका टीम में बने रहने पर संकट नजर आ रहा रहा है.