/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/GnSduJ08rhSwWNXx03aL.jpg)
Team India: कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर की बेहतरी के लिए विदेशी टीमों से खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। टीम इंडिया में मौके न मिलने पर उन्होंने यह कदम उठाया। अगर ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई जाए तो यह काफी लंबी हो जाएगी। लेकिन उन भारतीय मूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत शानदार तो नहीं रहा, लेकिन ठीक-ठाक रहा। हम इस लिस्ट में ऐसे ही तीन भारतीय मूल के खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जो भारत में जन्मे लेकिन भारत में ही घरेलू क्रिकेट खेल टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू के बजाय विदेशों में जाकर इंटरनेशनल डेब्यू कर किस्मत आजमाना चाहा लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि अभी भी ये खिलाड़ी खेल रहे हैं।
Team India के बजाय इन देशों में जाकर इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इन 3 भारतीयों का हुआ बुरा हाल!
हरमीत सिंह
अमेरिकी क्रिकेट टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर हरमीत सिंह (Harmeet Singh) भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ। वे अंडर 19 टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके हैं। साथ ही वे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेल चुके हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खिलाड़ी अब तक अमेरिका के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया है।
उन्होंने अब तक 14 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उसने वनडे में 4 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। टी20 में 6 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं। साथ ही बल्लेबाजी में उसने 216 और 235 रन बनाए हैं। साथ ही 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इससे साफ है कि उसके अब तक के करियर में उसके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं।
मोनांक पटेल
अमेरिका क्रिकेट टीम मोनांक पटेल भी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म गुजरात में हुआ है। वह गुजरात के लिए अंडर 16- अंडर 19 घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू नहीं कर पाए। हालांकि यूएसए टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मोनांक पटेल का उनका परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रहा है। खासकर टी20 क्रिकेट में उसने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। टी20 में उसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसने 36 मैचों में 22 की औसत से 655 रन बनाए हैं। उसने 34 मैचों में सिर्फ चार अर्धशतक लगाए हैं। आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि भारतीय मूल का यह खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप है। उन्होंने 63 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 की औसत से कुल 2066 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।
समित पटेल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के समित पटेल भी भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका नहीं मिला तो यूएसए अपनी किस्मत आजमाने चले गए। समिट पटेल एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनके माता-पिता रोहित और सेजल गुजरात के भावनगर से तालुक रखते हैं। भारतीय मूल के इस इंग्लिश क्रिकेटर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। लेकिन तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 16 की औसत से केवल 151 रन बनाए।
इसके अलावा, उन्होंने 2 की इकॉनमी से गेंद के साथ 7 विकेट लिए। एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 36 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 482 रन बनाए। उन्होंने 5 की इकॉनमी से केवल 24 विकेट लिए। टी 20 में, उन्होंने 18 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 की औसत से 189 रन बनाए और 7 की इकॉनमी से केवल 7 विकेट लिए।