टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार बैठे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो सालों से नहीं मिला टेस्ट जर्सी पहनने का मौका
Published - 04 Aug 2025, 05:22 PM | Updated - 04 Aug 2025, 05:23 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम अब इंग्लैंड टेस्ट दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। ये आगामी श्रृंखला देश में ही आयोजित की जाएगी। इस बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में स्थान बनाने के लिए भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में पूरे प्रयास कर रही है।
लेकिन यहां पर हम आपको भारतीय टीम (Team India) के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि काफी समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी हैं। खास बात ये है कि इन तीन खिलाड़ियों में एक तो सालों से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी? जानिए...
ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह
मोहम्मद शमी

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज और अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद शमी लगातार टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, इसके बाद से वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां पर खिलाड़ी ने 229 विकेट अपने नाम किए हैं।
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम (Team India) के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी काफी समय से टेस्ट टीम में स्थान नहीं मिल रहा है। उनकी फॉर्म को देखकर माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाएगा। लेकिन वहां पर खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है।
उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से वो टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। खिलाड़ी ने अब तक टीम के लिए 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक के साथ ही 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।
अक्षर पटेल
भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल काफी समय से टेस्ट टीम में अपनी जगह की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। खिलाड़ी साल 2024 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लेकिन इसके बाद से उन्हें तमाम कोशिशों के बाद भी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। गेंदबाज ने अपनी बल्लेबाजी से भी पिछले कुछ समय में प्रभावित किया है।
लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी को टेस्ट में वापसी का मौका नहीं मिला है। अक्षर पटेल ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 646 रन बनाए हैं। इसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 55 विकेट भी हासिल किए हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर