रोहित शर्मा की वजह से इन 3 खिलाड़ियों का करियर हुआ चौपट, विश्व कप के बाद संन्यास लेने का किया ऐलान
Published - 14 Nov 2023, 11:55 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. इंडिया को अपना सेमीफाइनल मुकबाल 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है. लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी पसंद के चुनिंदा खिलाड़ियों को स्क्वाड में रखा. लेकिन, कुछ प्लेयर ऐसे है जिन्हें पहले ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ताकि वह विश्व कप का हिस्सा ना बन सकें. वहीं हम आपको इस लेख में 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो रोहित शर्मा की कप्तानी की भेंट चढ़ गए.
1. रविद्रंचन अश्विन
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेलते हुए देखा जाता है. लेकिन उन्हें टी20 और वनडे में कम ही मौके मिलते हैं. उन्हें विश्व कप में अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय में चुना गया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल करने लायक नहीं समझा. जबकि यह खिलाड़ी अपने फिरकी के ताल पर बड़े से बड़े बल्लेबाज को नचाने का दमखम रखता है. माना जा रहा हैं कि 37 साल के हो चुके अश्विन विश्व कप के बाद क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं.
2. शिखर धवन
रोहित शर्मा कप्तान (Rohit Sharma) की कप्तानी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम से लगभग बिदाई सी हो चुकी है. धवन को उनके कार्यकाल में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. शिखर धवन की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में हुए बांग्लादेश दौरे पर खेला था. वेस्टइंडीज दौरे लेकर एशियन गैम्स के लिए उनका नाम टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में शिखर धवन संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकते हैं.
3. युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में तीसरा नाम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का है. कुलदीप यादव कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दिल के काफी करीब है. जिसके चलते वह उन्हें खिलाना काफी पसंद करते हैं विश्व कप में कुलदीप को सभी मुकाबले खेलने को मिले. जबकि सीनियर स्पिनर गेंदबाज अश्विन खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए, रोहित की इस बात से साफ जाहिर होता है कि उनके कार्यकाल में चहल का टीम में वापसी कर पाने बेहद मुश्किल हैं
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर होने का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पा रहे अब्दुल रज्जाक, अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर की भद्दी टिप्पणी
Tagged:
shikhar dhawan Yuzvendra Chahal World Cup 2023 Rohit Sharma r ashwin