नेपाल से खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की दादागिरी के चलते चयनकर्ताओं ने अफ्रीका सीरीज में दी जगह

Published - 27 Nov 2025, 11:12 AM | Updated - 27 Nov 2025, 11:14 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 23 नवंबर को गुवाहाटी में टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान किया था। कप्तान के तौर पर जहां केएल राहुल को चुना गया तो लंबे समय बाद ऋषभ पंत को वापसी का मौका दिया गया।

लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने यहां पर अपनी दादागिरी चलता हुए ऐसे तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करवा लिया, जिसकी जगह नेपाल क्रिकेट टीम में भी नहीं बनती है। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह तीन खिलाड़ी और कैसे हैं आंकड़े।

जुरेल को मिला स्क्वाड में मौका

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जुरेल को विकेटकीपर की बजाय एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड में जगह मिली है, जो कि काफी हैरान करने वाला फैसला है।

दरअसल, टीम में पहले से ही केएल राहुल और ऋषभ पंत के तौर पर दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल थे, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी जिद्द के कारण जुरेल को भी स्क्वाड में शामिल कर लिया। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि जुरेल केवल बैंच पर नजर आएंगे या उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया जाएगा।

हर्षित पर Gautam Gambhir को फिर भरोसा

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा का चयन तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए किया गया है। हर्षित भारत के लिए अभी तक 8 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 बल्लेबाजों का शिकार किया है और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.82 का रहा है।

यानी हर्षित विकेट तो निकालते हैं, लेकिन रन भी उसी गति से लुटाते हैं, जिससे विपक्षी टीम पर प्रेशर बनाना काफी मुश्किल हो जाता है।

बता दें कि, हर्षित को बार-बार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुनने पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) हर्षित को मौका देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

टेस्ट हारने के बाद ODI सीरीज के लिए Gautam Gambhir की खुली आंखें, रातोंरात इन 2 खिलाड़ियों की लंबे समय बाद करवाई वापसी

नीतीश कुमार रेड्डी को फिर मिली जगह

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे नीतीश कुमार रेड्डी को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे स्क्वाड में शामिल किया है। हालांकि, उनके अभी तक प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनकी जगह टीम इंडिया में दूर-दूर तक बनती नजर आ रही है।

बता दें कि, रेड्डी भारत के लिए अभी तक दो वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने केवल 27 रन बनाए हैं और इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।

हालांकि, 26 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम सिर्फ 467 रन दर्ज है और इस दौरान उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। लेकिन, सवाल ये भी है कि रेड्डी को एक बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है या फिर बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर उन्हें चुना गया है।

भारतीय टीम का एकदिवसीय स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।

रोहित, जायसवाल, कोहली, केएल, पंत... रांची ODI के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया की खूंखार प्लेइंग इलेवन

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है।

इस सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान चुना है।