रणजी भी खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की चापलूसी कर बना रहे टीम इंडिया में जगह
Published - 12 Jul 2025, 05:29 PM | Updated - 12 Jul 2025, 05:30 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर टीम की जीत की जिम्मेदारी है।
लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सीरीज में ऐसे तीन खिलाड़ियों को स्थान दिया है, जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। लेकिन गौतम गंभीर ने उन्हें टीम में स्थान दे दिया है। कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी? जानिए...
वाशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 25 साल के वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में स्थान मिला है। लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। लीड्स में हार के बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एजबेस्टन टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में स्थान दिया था।
जहां पर खिलाड़ी ने दोनों पारियों में सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया था। साथ ही वो दोनों पारियों में कोई खास बल्लेबाजी भी नहीं कर सके। इसके बाद भी उन्हें लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा है। सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट मैचों में 522 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 26 विकेट भी हासिल किए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भी गौतम गंभीर ने मौका दिया है। लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को निराश किया है। उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लीड्स और एजबेस्टन दोनों टेस्ट में खेलने का मौका दिया है।
जहां पर लीड्स के मैदान पर प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि दूसरे टेस्ट में वो सिर्फ एक ही विकेट ले सके थे। इसके बाद भी उन्हें गौतम गंभीर वापसी करने के लिए मौका देने की तैयारी में हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
करुण नायर
इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) को 8 साल के बाद वापसी का मौका मिला है। सीरीज के पहले ही मैच में वो लीड्स टेस्ट का हिस्सा थे, जहां पर वो पहली पारी में जीरो पर ही आउट हो गए। वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 20 रनों की पारी खेली। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्हें खेलने का मौका मिला।
एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खेलने का मौका दिया। लेकिन वो वहां पर भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। इसके बाद भी उन्हें लॉर्ड्स में खेलने का मौका मिला। जहां पर पहली पारी में एक बार फिर से करुण नायर ने निराश किया। इसके बाद भी उन्हें गौतम गंभीर एक के बाद एक मौका दे रहे हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर