सैयद मुश्ताक खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सिफारिश से अफ्रीका टी20 सीरीज में मिल गई जगह
Published - 04 Dec 2025, 12:13 PM | Updated - 04 Dec 2025, 12:14 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: बुधवार, 3 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में कप्तान बने रहेंगे, लेकिन उप कप्तान के तौर पर चुने गए शुभमन गिल का खेलना फिलहाल पक्का नहीं है।
गिल फिलहाल गर्दन की चोट से उबर रहे हैं और BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही उन्हें टी20 प्रारूप में खेलने का मौका मिलेगा। जबकि हार्दिक पंड्या भी एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में लौट आए हैं। लेकिन इस बार स्क्वाड में तीन ऐसे खिलाड़ी भी चुने गए हैं जिनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलना मुश्किल है, लेकिन कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश से उन्हें टी20 सीरीज में मौका मिल गया है।
Gautam Gambhir ने फिर दिया मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का चयन भी किया गया है। राणा भारत के लिए पांच टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने केवल 5 विकेट चटकाए हैं।
जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.69 का रहा है। इन आंकड़ों के बावजूद कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड के दल में शामिल किया है। जबकि इन आंकड़ों के चलते उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह बनना मुश्किल होता है।
स्क्वाड में चुने गए जितेश शर्मा
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर जितेश शर्मा पर भरोसा जताया है, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह काफी साधारण रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे जितेश शर्मा ने अब तक खेली चार पारियों में सिर्फ 56 रन बनाए हैं, जबकि इसकी तीन पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
वहीं, इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया ए की कप्तानी करते हुए जितेश शर्मा ने 4 पारियों में केवल 125 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इन आंकड़ों के बावजूद चयनकर्ताओं ने जितेश पर भरोसा जताया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन को नजर अंदाज कर दिया गया है।
विशाखापत्तनम ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रायपुर मैच की हार का विलेन बाहर
Gautam Gambhir की सिफारिश के चलते सुंदर को मौका
चयनकर्ताओं ने बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। सुंदर भारत के लिए अभी तक 57 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 51 विकेट झटके हैं और बल्ले से 16.93 की मामूली औसत के साथ केवल 254 रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान वह सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।
लेकिन इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश के चलते उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं। बता दें कि, सुंदर ने साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और टेस्ट श्रृंखला में भी बेहद साधारण रहा था। लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने सुंदर पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
भारत का टी20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, हर मैच में सस्ते में OUT होकर चल देता पवेलियन
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर