IND vs SA: इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलना चाहिए था साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में मौका, चयनकर्ताओं ने की जल्दबाजी

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीकन टीम को 113 रनों के भारी अंतर से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया को इस (IND vs SA) दौरे पर 3 टेस्ट मैचों के अलावा 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है.

जिसके लिए शनिवार रात को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए है. उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने की लगभग 5 सालों के बाद वनडे टीम में चुने गए हैं.

वहीं अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की भी वापसी हुई है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को टीम में जगह नहीं मिल पायी है. इन दोनों के अलावा भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो इस टीम में चयन के हकदार थे.

लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया. जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्हें टीम में शामिल करने में चयनकर्ताओं ने थोड़ी जल्दी कर दी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बातायेंगे. जो इस (IND vs SA) दौरे के लिए चुनी गयी टीम में अपनी जगह तो बना ली है, लेकिन वो इसके असल हकदार नहीं थे.

इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलना चाहिए था IND vs SA वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह

1. प्रसिद्ध कृष्णा

IND vs SA

कर्नाटक के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले दायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. प्रसिद्ध ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली गयी घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

इस दौरान वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में खेलने का मौका दिया गया. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये थे. अब उन्हें साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है. लेकिन मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज को बाहर रखकर, अनुभवहीन प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को इस महत्वपूर्ण सीरीज के लोए टीम में शामिल करने का सलेक्टर्स का फैसला समझ से परे है.

2. वेंकटेश अय्यर 

IND vs SA

मध्यप्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले धाकड़ युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer), यूएई में हुए IPL 2021 के दौरान पहली बार चर्चा में आये थे. जब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बदौलत पहले लेग में पूरी तरह पिछड़ चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स को (KKR) फाइनल तक पहुँचाया था. हालाँकि फाइनल मुकाबले में केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथो हार का सामना करना पड़ा था.

अय्यर को उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलु टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में पहली बार जगह दी गयी. और अब उन्हें साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. लेकिन हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज आलराउंडर को नजरअंदाज करते हुए एक युवा और कम अनुभवी खिलाड़ी के साथ जाने के चयनकर्ताओ का यह फैसला सही साबित होती है या नहीं, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा.

3. रुतुराज गायकवाड

IND vs SA

घरेलु क्रिकेट में महाराष्ट्र और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए पिछले 2 सालों में लगातार धूम मचा रहे टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने अभी हाल में खेली गयी विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन शतकीय पारी खेली. आईपीएल 2021 में गायकवाड 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप विनर रहे थे.

जिसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम में शामिल किया गया था. उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था. और अब साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे के लिए चुनी गयी वनडे टीम में उन्हें बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है. टीम में पहले से ही राहुल, धवन और ईशान किशन के रूप में 3 ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज मौजूद है. ऐसे में रुतुराज को टीम में शामिल किये जाने का फैसला समझ से परे है.

Ruturaj Gaikwad Venktesh Iyer kl rahul IND vs SA 2021-22 Prasidh Krishna Rohit Sharma