रविंद्र जडेजा की वजह से टीम इंडिया में एंट्री के लिए तरस रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव

Published - 27 Sep 2024, 03:53 AM

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में इस समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अहम भूमिका निभा रहे हैं। बांग्लादेश सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा हाल ही में हुए टी20 विश्व कप की बात करें तो वो भारतीय टीम में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे थे। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने आप को इस कदर ढाल लिया है कि उनकी फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग तीनों ही टीम के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हर फॉर्मेट में भारतीय टीम में जग बनाई है।

करियर में उनको भी उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन हर बार वो नए जवाब के साथ सामने आते रहे। 35 साल के हो चुके जडेजा (Ravindra Jadeja) में उनकी सबसे अहम बात फिटनेस है। जिस तरीके से वो मैदान पर पूरी टीम में ऊर्जा का संचार करते हैं वो काबिलिय तारीफ है। लेकिन उनके टीम में रहते हुए इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में कभी मौका नहीं मिल पाएगा। आइए जानते हैं ये तीन खिलाड़ी कौन से हैं।

यह भी पढ़िए- IPL ऑक्शन में ही बुरी तरह हार जाती है RCB, इन 3 खिलाड़ियों की वजह से कभी खिताब नहीं जीत पाई फ्रेंचाइजी

राहुल तेवतिया

आईपीएल में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। रविंंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसा शानदार ऑलराउंडर होने की वजह से टीम में उन्हें मौका नहीं मिला।

तेवतिया के ऑलराउंड प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 टीमों के लिए आईपीएल खेला है। आईपीएल में खेले 94 मैचों की 65 पारियों में उन्होंने 25.32 की औसत से 1013 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने अपनी टीमों को कई बार अहम मैचों में जीत दिलाई है।

क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का सीधे तौर पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टीम में होते हुए जगह नहीं बन सकती है। जडेजा की गैरमौजूदगी में उन्हें बारतीय टीम में मौके जरूर मिले हैं लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ सका। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 5 वन-डे और 19 टी20 मैच खेले हैं।

वन डे की 4 पारियों में उन्होंने 65 की शानदार औसत के साथ 130 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी झटके हैं। उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 10 पारियों में 124 रन बनाए हैं वो भी 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ। इसके अलावा उनके नाम 15 विकेट भी हैं।

शाहबाज अहमद

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रहते हुए शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की भी टीम इंडिया में जगह बन पाना बहुत मुश्किल ही नजर आता है। शाहबाज नदीम बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं। भारत के लिए उन्होंने 3 वन डे मुकाबले और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने वन डे में 3 विकेट लिए हैं तो वहीं टी20 में उनके नाम 2 विकेट हैं।

Tagged:

Krunal Pandya team india Rahul Tewatia ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.