Team India: टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट ही ऐसा फॉर्मेट है जिसमें क्रिकेट फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे दिग्गज हुए हैं जिन्होंने इसे और भी रोमांचक बना दिया। टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट क्रिकेट इतिहास भी शानदार रहा है।
भारत के बल्लेबाजों ने भी इस फॉर्मेट बेहतरीन प्रदर्शन किया और फैंस के दिलों में जगह बनाई। जब भी टीम इंडिया (Team India)के बेस्ट टेस्ट प्लेयर की बात होती है तो सबसे पहले अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड जैसे धुरंधरों का नाम लिया जाता है, जिन्होंने इस प्रारूप में खूब नाम कमाया है।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी सलामी बल्लेबाज सामने आए, जो टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ सके। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन तीन ऑपनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगा सके। तो आइए डालते हैं इन खिलाड़ियों पर एक नजर....
Team India के 3 सलामी बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं बना पाए शतक
अभिनव मुकंद
- इस फेहरिस्त का सबसे पहला नाम है बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी। फर्स्ट क्लास के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वह टीम में जगह बना पाए थे।
- लेकिन अपनी काबिलियत साबित न कर पाने के कारण अभिनव मुकुंद अपने करियर को लंबा नहीं जर सके। उन्होंने सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले, जिसमें बिना शतक जड़े वह 320 रन बनाने में कामयाब रहे। मालूम हो कि उन्हें टी20 और वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका ही नहीं मिला।
- बतौर ओपनर फेल हो जाने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने अभिनव मुकुंद को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और साल 2017 के बाद वह टीम (Team India) में जगह ही नहीं बना पाए।
अजय जडेजा
- दाएं हाथ के बल्लेबाज अजय जडेजा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला है। 50 ओवर के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन टेस्ट में वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए।
- अजेय जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उनके बल्ले से 24 पारियों में 576 रन निकले। जबकि शतक जड़ने में असफल रहे। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अजेय जडेजा के नाम चार अर्धशतक शामिल है।
- इस बीच वह अपना शतक पूरा करने के नजदीक पहुंच गए थे, लेकिन उसको सौ में नहीं बदल सके। बात की जाए अजय जडेजा के वनडे करियर की तो 196 मैच की 179 पारियों में उन्होंने छह शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 5359 रन जड़े हैं।
आकाश चोपड़ा
- भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम इस सूची में शुमार है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के ओपनर की भूमिका निभाई है।
- उन्होंने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था। आकाश चोपड़ा को अपने काबलियत साबित करने के कई मौके मिले, लेकिन हर बार फिर असफल रहे।
- दस टेस्ट मुकाबलों की 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 23 की औसत से 437 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए, जिसे वह हर बार शतक में तब्दील करने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: MLC 2024: राशिद-मोनांक का पचासा गया बेकार, सांस रोक देने वाले मैच में MI को धूल चटाकर चेन्नई ने जीता मैच