रोहित शर्मा के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 ओपनर, टैलेंट में नहीं है वीरेंद्र सहवाग से कम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 ओपनर, टैलेंट में नहीं है वीरेंद्र सहवाग से कम

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा दौर में दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके सामने कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी से थर्राता है इसकी वजह रोहित की आक्रामकता है. वे पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं. हाल में संपन्न विश्व कप 2023 में इसका नमूना हमने देखा है. वनडे क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बना चुके रोहित भारतीय टीम का गर्व हैं लेकिन 36 वर्षीय इस दिग्गज बल्लेबाज की वजह से 3 सलामी बल्लेबाजों को नियमित तौर पर टीम इंडिया में मौके नहीं मिल रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह महाराष्ट्र से आते हैं. वे भी रोहित की तरह ही दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं और हर फॉर्मेट में फिट बैठते हैं लेकिन भारतीय कप्तान की वजह से गायकवाड़ कभी टीम से बाहर होते हैं तो कभी टीम में होते हुए भी प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाते.

रोहित अब टी 20 फॉर्मेट में भी लौट आए हैं इसलिए गायकवाड़ की इस फॉर्मेट में भी जगह नहीं बनेगी. कुल मिलाकर नियमित रुप से टीम इंडिया का सदस्य बने रहने के लिए गायकवाड़ को रोहित के संन्यास का इंतजार करना होगा. गायकवाड़ ने 6 वनडे में 115 और 19 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 500 रन बनाए हैं.

ईशान किशन

Ishan Kishan Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा दौर के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. वे तीनों ही फॉर्मेट में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट में उनकी जगह निश्चित नहीं हो पाई है. इसकी वजह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह उनका ओपनर होना है. जब तक रोहित टीम में हैं शायद ही ईशान नियमित रुप से खेल पाएं. ईशान किशन ने 2 टेस्ट में 78, 27 वनडे में 1 शतक सहित 933 और 32 टी 20 में 796 रन बनाए हैं.

देवदत्त पड्डिकल

Devdutt Padikkal Devdutt Padikkal

23 साल के बाएं हाथ के धुरंधर सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया की तरफ से वे सिर्फ 2 टी 20 मैच खेल पाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38 रन निकले हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद ही बतौर ओपनर उनकी किसी भी फॉर्मेट में जगह बन सकती है. पड्डिकल ने 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1673, 30 लिस्ट ए मैचों में 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1875 और 92 टी 20 मैचों में 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 2768 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा की फिर होने जा रही है टेस्ट टीम में एंट्री, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में फिर घटी बड़ी दुर्घटना, गेंद लगने से मैदान पर ही हो गई मौत, शोक में डूबे दुनियाभर के लोग

Rohit Sharma ISHAN KISHAN Ruturaj Gaikwad devdutt padikkal