इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों को IPL 2024 में अपने साथ जोड़ सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, एक तो उम्र में धोनी को दे रहा है टक्कर

Published - 02 Dec 2023, 10:56 AM

These 3 old players will get IPL 2024 csk can buy in auction

IPL 2024-CSK: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. इस टीम ने पिछले सीजन में अपना पांचवां खिताब जीता है. इस तरह चेन्नई ने खिताब जीतने में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली थी. इसके अलावा एक बात जिसके लिए चेन्नई क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है वो ये है कि वो उन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है, जो अपनी फॉर्म खो चुके होते हैं.

पिछले सीज़न में अजिंक्य रहाणे इसके लिए एकदम सही उद्धरण है. ऐसे में इस साल भी टीम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को लेगी, जिनका फॉर्म काफी समय से खराब है. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका प्रदर्शन खराब है और सीएसके उन्हें आईपीएल 2024 में खरीद सकती है.

मनीष पांडे

Manish Pandey

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मनीष पांडे को खरीद सकती है. आपको बता दें कि मनीष का प्रदर्शन काफी समय से बेहद खराब रहा है. इसी वजह से सबसे पहले उन्हें 2022 में एलएसजी ने रिलीज किया था और इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि चेन्नई भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे को खरीद सकती है. अंबाती रायडू के संन्यास के बाद मनीष चेन्नई के लिए मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें मनीष पांडे पर जरूर होंगी.

उमेश यादव

Umesh Yadav

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी खरीद सकती है. आपको बता दें कि उमेश यादव का प्रदर्शन भी काफी समय से खराब रहा है. इसी वजह से उन्हें पहले टीम इंडिया से बाहर किया गया. इसके बाद उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने भी उन्हें बाहर कर दिया है.

हालांकि, अब इस बात की संभावना ज्यादा है कि सीएसके (CSK) उन्हें आईपीएल 2024 में भी खरीद सकती है. पिछले साल आईपीएल में उमेश ने 8 मैचों में गेंदबाजी की थी और 9.94 की इकोनॉमी के साथ केवल एक सफलता हासिल की थी. इसके अलावा अगर तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो यादव के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 134 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 136 विकेट हैं.

केदार जाधव

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव को भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है. आपको बता दें कि जाधव को आईपीएल 2022 में किसी ने नहीं खरीदा था. इसके बाद आईपीएल 2023 में भी उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. लेकिन सीजन के बीच में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या के चलते उन्हें आरसीबी ने खरीद लिया. इस दौरान उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है. ऐसे में सीएसके इस सीजन आईपीएल 2024 में केदार को खरीद सकती है.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लाडले की हमेशा के लिए छुट्टी करने आया 30 साल का ये खिलाड़ी, हर हाल में जिताता है हारी हुई बाजी

Tagged:

manish pandey csk kedar jadhav umesh yadav IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.