KKR: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर महंगी बोली लगेगी, जबकि कुछ के लिए खरीददार मिलना मुश्किल होगा। तीन ऐसे खिलाड़ी सामने आए, जो पिछले साल की आईपीएल विजेता टीम केकेआर का हिस्सा हैं। लेकिन मेगा नीलामी में उन्हें खरीददार मिलने की संभावना लगभग न के बराबर है। ऐसा इन तीनों के पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है। यही वजह है कि उनको आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलने की संभावना है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं यह तीन खिलाड़ी?
KKR के ये 3 खिलाड़ी अनसोल्ड लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
केएस भरत
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएस भरत को पिछले साल केकेआर (KKR) ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्हें कोलकाता ने बैकअप विकेटकीपर के तौर पर लिया था। कोलकाता ने उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। अब जब मेगा ऑक्शन आएगा तो उनके लिए खरीददार मिलना मुश्किल होगा। इसकी वजह बहुत साफ और सरल है।
दरअसल, कोना भरत को लेकर हर किसी की मानसिकता यही है कि वह टेस्ट खिलाड़ी हैं। यानी उनकी बल्लेबाजी टेस्ट बल्लेबाज जैसी है, जिसका टी20 में कोई उपयोग नहीं है। यही वजह है कि वह अब तक बहुत कम मैच खेल पाए हैं। अभी तक भरत ने आईपीएल में सिर्फ 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28 की औसत और 122 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं।
मनीष पांडे
भरत ही नहीं बल्कि मनीष पांडे को भी केकेआर (KKR ) से रिलीज होने के बाद खरीददार मिलना मुश्किल हो गया। दरअसल पिछले साल मनीष को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने अच्छा खेला था। लेकिन पिछले सीजनों में मनीष का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। कोलकाता से पहले वह दिल्ली में थे। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया था।
इतना ही नहीं, पिछले दो-तीन सीजन से मनीष का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। यही वजह रही कि कोलकाता उन्हें खरीदने के लिए पहली पसंद थी। पिछले सीजनों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2022 में उन्होंने 6 मैचों में 14 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए। 2023 में उन्होंने 10 मैचों में 17 की औसत और 109 की स्ट्राइक रेट से कुल 160 रन बनाए।
दुष्मंता चमीरा
श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा का भी मनीष पांडे जैसा ही हाल होगा। उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीददार मिल सकता है। इसकी संभावना काफी अधिक है। मालूम हो कि इंग्लैंड के गस एटकिंसन के अचानक लीग से नाम वापस लेने के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को कोलकाता (KKR) ने आईपीएल 2025 में शामिल किया था।
यानी दुश्मंत चमीरा 2024 की मिनी नीलामी में खरीदे जाने वाली पहली पसंद नहीं थे। इससे साफ है कि मेगा नीलामी में उनका किसी भी टीम की पसंद बनना मुश्किल है। अगर पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 आईपीएल मैच खेले हैं और 10 की खराब इकॉनमी के साथ कुल 17 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : Sachin Tendulkar बने टीम इंडिया के कप्तान, फिर से ब्लू जर्सी में करने जा रहे हैं वापसी, इस दिन खेलेंगे पहला मैच