IPL 2024 में 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों पर होगी पैसों की बरसात, उमरान मलिक का भाई लिस्ट में शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 में 150KMPH की स्पीड वाले इन 3 भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों पर होगी पैसों की बरसात, उमरान मलिक का भाई लिस्ट में शामिल

IPL 2024: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है. अगले साल अप्रैल में 17वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि उससे पहले दिसंबर में रिलीज किए गए समेत 590 शॉर्टशलिस्ट प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी.

इस बार नीलामी में फ्रेंचाइजी 3 ऐसे अनकैप्ड तेज गेंदबाजों पर ऊंची बोली लग सकती है जो लगातार 150KMPH प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग करते हो. इस लिस्ट में हम आपको कुछ ऐसे 3 युवा गेंदबाजों के बार में बता रहे हैं जो इन सब पैमानों पर खरा उतरते है. जिसकी वजह उन पर बिडिंग में पैसों की बरसात हो सकती है. आइए इस लेख में जानते हैं उन 3 भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों के बारे में....

1. कार्तिक त्यागी

Kartik Tyagi-MOM

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में फ्रेंचाइजियों की नजर 23 साल के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) पर रहने वाली है. क्योंकि SRH ने इस खिलाड़ी रिलीज कर बड़ी गलती कर दी है. पिछले सीजन हैदराबाज ने इस प्लेयर को 4 करोड़ में खरीदा था. लेकिन ज्यादा मौके नहीं दिए और बेंच पर बिठाकर रखा.

अगर कोई भी टीम इंडिया को मौके देती है कार्तिक त्यागी अपनी रफ्तार से कहर मचा सकते हैं. क्योंकि वह  लगातार 150KMPH प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने IPL में कुल 19 मैच खेले हैं. जिसमें 15 विकेट अपने नाम करने में सफल रहें.

2. कमलेश नागरकोटी

Kamlesh Nagarkoti

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) को DC ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रिलीज कर दिया किया. क्योंकि उनका पिछला सीजन कोई खास नहीं रहा था. उन्हें इंजरी वजह से पूरे सीजन से बाहर होना पड़ गया. मगर इस बार यह युवा खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ आईपीएल में वापसी करना चाहेंगा.

बता दें कि कमलेश के पास अच्छी रफ्तार है है जो किसी बल्लेबाज को प्रभावित कर सकती है 23 साल के कमलेश मौका मिलने पर गेंदबाजी में दमखम दिखा सकते हैं. नाहरकोटी ने 12 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57 के औसत से भले ही 5 विकेट हासिल किए.

3. अविनाश सिंह

publive-image Avinash singh

इस लिस्ट में उमरान मलिक के होम टाउन से आने वाले तेज गेंदबाज अविनाश सिंह का नाम शामिल है. उन्हें IPL 2024 से RCB ने रिलीज कर दिया है. अविनाश सिंह ने आरसीबी आईपीएल 2023 प्लेयर नीलामी में 60 लाख रुपये में खरीदा गया. लेकिन उन्हें एक मैच में खेलना मौका नहीं मिल सका. इस बार कुछ फ्रेंचाइजी इस प्लेयर बड़ा दांव लगा सकती है.

यह भी पढ़े: 1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया इस भारतीय स्टार खिलाड़ी का करियर, 33 की उम्र में संन्यास लेने को हुआ मजबूर

kamlesh nagarkoti IPL 2024