IPL 2024 के बीच सीजन संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो टीम पर बना हुआ है बोझ

author-image
Nishant Kumar
New Update
these 3 indian playes likely to retire after ipl 2024 beacuse of this reason

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का शेड्यूल आ चुका है, जिसके मुताबिक 22 मार्च से इस सीजन का आगाज होने जा रहा है. अभी तक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया है. जबकि दूसरे चरण की सूची आनी अभी बाकी है. इस बार ये लीग 2 कारणों से बेहद खास होने वाली है. एक तो यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फॉर्म के लिहाज से, वहीं 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें शायद फैंस आखिरी बार खेलते हुए देखें. यह तीनो प्लेयर आईपीएल 2024 के बीच संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ये तीन खिलाड़ी IPL 2024 के बाद कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

एमएस धोनी

publive-image
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस लीग को अलविदा कह सकते हैं. आपको बता दें कि माही पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना चुके हैं. वह पिछले सीजन में ही लीग को अलविदा कहने वाले थे. लेकिन फैंस से मिले प्यार और समर्थन के बाद उन्होंने एक और सीजन खेलने का वादा किया.

ऐसे में फैंस इस सीजन में आखिरी बार माही को पीली जर्सी में खेलते और कप्तानी करते हुए देख सकते हैं. माही ने आईपीएल के 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन है. वहीं, कैप्टन कूल का स्ट्राइक रेट 135.96 और औसत 39.09 रहा. इसके अलावा माही ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार चैंपियन भी बनाया है.

इशांत शर्मा

Ishant Sharma (2)
एमएस धोनी के अलावा टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा भी आईपीएल 2024(IPL 2024) के बाद संन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें कि 35 साल के ईशांत भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर हैं और मौजूदा हालात को देखते हुए उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावना ना के बराबर है. इसकी वजह टीम में युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन है. ऐसे में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.

पिछले साल भी उन्होंने दिल्ली कपिटल्स के आईपीएल में सिर्फ 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए थे. बढ़ती उम्र और इन सभी चीजों के आधार पर इस बात की पूरी संभावना है कि ईशांत शर्मा आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों से संन्यास ले सकते हैं. 35 साल के ईशांत ने आईपीएल में अब तक 93 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 73 विकेट हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर पांच विकेट है.

अमित मिश्रा

Amit Mishra (1)

41 साल के लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा भी 7 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में संभावना है कि वो भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे. बता दें कि लेग स्पिनर गेंदबाज आखिरी बार एलएसजी के लिए खेलते नजर आए थे, कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में चुना गया था. बता दें कि उन्हें लगातार तीन सीजन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.

लेकिन आईपीएल 2023 में एलएसजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया पर वह इस दौरान कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके. उन्होंने केवल 7 मैच खेले और 7 विकेट लिए. उम्र के कारण टीम इंडिया से बाहर और आईपीएल में खराब प्रदर्शन के कारण पूरी संभावना है कि वो इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 41 वर्षीय इस दिग्गज ने आईपीएल में अब तक 154 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.95 की औसत से कुल 166 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: पैसों के घमंड में आकर इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भरी जवानी में आ गई संन्यास की नौबत

MS Dhoni ishant sharma amit mishra IPL 2024