टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में लेना होगा संन्यास, रोहित-द्रविड़ ने इसके अलावा नहीं छोड़ा है कोई रास्ता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
these 3 indian players will not get a chance again in team-india now they can take retire

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में 3 जीत के साथ भारत 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है. विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मिली ये जीत भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी अहम है.

हालांकि टीम इंडिया के पास मौका था कि इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी को तीन दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से पूरा किया जाए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके बाद इनका करियर समाप्त माना जा रहा है. आईए देखते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी...

शिखर धवन

बाएं हाथ के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)  से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल हुए एशिया कप और विश्व कप उन्हें भारतीय टीम की तरफ से बुलावे की उम्मीद थी क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन रोहित और राहुल की जोड़ी ने उनके स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया. गिल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

साथ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी युवा और बेहतरीन ओपनर्स हैं ऐसे में 10 दिसंबर 2022 को अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 38 साल के धवन की भारतीय टीम में वापसी अब शायद नहीं हो पाएगी. उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. अब वे सिर्फ IPL में नजर आएंगे. बता दें कि धवन ने 2010 से 2022 के बीच 34 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक लगाते हुए 6793, 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका दिया जा सकता था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान और देवदत्त पड्डकिल को मौका देना बेहतर समझा.

ये इस बात का इशारा है कि रहाणे शायद ही अब टीम इंडिया (Team India)  के लिए खेल पाएं. वैसे ये दिग्गज खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी कप्तानी में मुंबई को फाइनल में पहुँचा चुका है लेकिन बतौर बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहा है. ये भी उनके लिए खतरे की घंटी है. 2011 से 2023 के बीच रहाणे ने 85 टेस्ट में 12 शतक लगाते हुए 5077, 90 वनडे में 3 शतक लगाते हुए 2962 और 20 टी 20 में 375 रन बनाए हैं.

उमेश यादव

Umesh Yadav Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) को बीसीसीआई द्वारा हाल में रिलीज सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शमी के बाहर रहने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट ने उमेश यादव को मौका नहीं दिया जबकि वे रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को फाइनल में पहुँचा चुके हैं. उमेश के नाम इस सीजन में 7 मैचों में 27 विकेट हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में मौका न मिलना उनके अंतराष्ट्रीय करियर की समाप्ती का संकेत हैं. उमेश ने 2010 से 2023 के बीच 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 106 और 9 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- इस ग्राउंड में खेला जाएगा IND vs PAK के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच, पिच देख दुनियाभर के लोगों के उड़े होश

ये भी पढे़ं- एमएस धोनी IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं, अब दीपक चाहर ने खुलासा कर मचाई सनसनी, VIDEO हुआ वायरल

shikhar dhawan ajinkya rahane team india umesh yadav