इन 3 भारतीय स्टार खिलाड़ियों को IPL 2024 नीलामी में नहीं मिलेगा कौड़ियों का भी भाव, एक का तो खत्म होने के कगार पर है करियर

Published - 03 Dec 2023, 12:00 PM

इन 3 भारतीय स्टार खिलाड़ियों को IPL 2024 नीलामी में नहीं मिलेगा कौड़ियों का भी भाव, एक का तो खत्म होन...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर 2023 के दुबई में नीलामी होनी है. नीलामी में शामिल होने के लिए 1166 खिलाड़ियों ने ड्रॉफ्ट में अपना नाम शामिल किया है. खिलाड़ियों ने 50 लाख से लेकर 2 करोड़ तक अपना बेस प्राइस रखा हुआ है. 19 दिसंबर को किस खिलाड़ी की किस्मत चमकेगी और कौन सा सबसे मंहगी कीमत पाएगा इस पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने भी नीलामी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें शायद ही खरीददार मिले.

केएस भरत

KS Bharat
KS Bharat

IPL 2024 के लिए केएस भरत (KS Bharat) ने भी अपना नाम ड्राफ्ट में शामिल कराया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है. संभावना बेहद कम है कि भरत को इस कीमत पर भी कोई टीम अपने साथ जोड़े. खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर रहे भरत पिछले दो IPL सीजन गुजरात का हिस्सा थे जहां उन्हें मौका नहीं मिला और पूर्व में मिले मौकों का वे फायदा नहीं उठा पाए हैं.

घरेलू क्रिकेट में भी उनकी छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज की नहीं है इसलिए शायद ही IPL की फ्रेंचाइजी उनमें रुचि दिखाएं. भारत 10 IPL मैचों की 9 पारियों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 199 रन बना पाए हैं.

केदार जाधव

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के 38 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज केदार जधव (Kedar Jadhav) ने भी IPL 2024 की नीलामी में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. केदार जाधव का इस कीमत पर बिकना मुश्किल है. पिछले सीजन के पहले हुई नीलामी में भी वे अनसोल्ड रहे थे और मराठी में IPL की कमेंट्री कर रहे थे.

खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से आरसीबी ने बीच सीजन उन्हें जोड़ा था लेकिन सिर्फ 2 ही मैच उन्हें खेलने को मिले. 38 साल जाधव की जगह टीमें उस खिलाड़ी को खरीदना चाहेंगी जो लंबे समय तक टीम के काम आ सके. जाधव ने 95 IPL मैचों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 1208 रन बनाए हैं.

मंदीप सिंह

Mandeep Singh
Mandeep Singh

IPL 2024 की नीलामी में जिस तीसरे भारतीय खिलाड़ी के किसी टीम द्वारा खरीदे जाने की बेहद कम उम्मीद है वे हैं मंदीप सिंह. मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को 2023 में कोलकाता ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा था और अगली नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है. पिछले 3 सीजन से उन्हें मौके कम मिले हैं और जो मौके मिले हैं उसमें 31 साल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इसलिए 50 लाख की बेस प्राइस के बावजूद भी शायद ही घरेलू क्रिकेट के इस दिग्गज को कोई खरीददार मिले. मंदीप ने 111 IPL मैचों में 6 अर्धशतक जड़ते हुए 1706 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदर्शन से नहीं बल्कि सांठ-गांठ से टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये खिलाड़ी, हर मैच में 10 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन

ये भी पढ़ें- काव्या मारन को 13 करोड़ का चूना लगाने वाले खिलाड़ी की चमकी किस्मत, CSK में रायुडू को करने जा रहा रिप्लेस

Tagged:

IPL 2024 KS Bharat IPL 2024 Auction kedar jadhav mandeep singh