वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार डेब्यू करेंगे यह 3 भारतीय खिलाड़ी, 12 साल बाद फिर टीम इंडिया को बनाएंगे चैंपियन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
shubman gill suryakumar yaday mohammed siraj debut for the first time in odi world cup 2023

World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले 50 ओवरों के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल बज चुका है. आईसीसी विश्व कप का ऐलान कर चुका है. 5 अक्टूबर से इसकी शुरूआत होने जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया के पास विश्व विजेता बनने का पूरा मौका होगा. भारतीय टीम ने साल 2011 के बाद से वनडे विश्व कप का खिताब नहीं जीता है.

ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में चाहेगी कि वह इस खिताब को अपने नाम करें. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान करना है. जिसमें 3 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. जो पहली बार आईसीसी विश्व कप का हिस्सा होंगे और भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...

1. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से खास पहचान बनाई है. सूर्या की तुलना एबी डी विलियर्स से की जाती है. वह मैदान के चारों कोनों में रन बनाते हैं. अगर वह एक बार सेट हो जाए तो सामने वाली टीम के लिए चिंता का सबब बन जाते हैं. सूर्या ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.

अगर उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में चुना जाता है तो यह उनका पहला विश्व कप होगा. जिसमें वह अपनी धमाकेदार बैटिंग से भारतीय टीम को जीता सकते हैं. सर्या वनडे वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 23 वनडे मैचों में 433 रन बनाए हैं.

2. शुभमन गिल

Shubman Gill

Shubman Gill

भारतीय टीम के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है. गिल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्हें रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की तरफ से 24 वनडे मैचों में 65.5 की औसत से 1224 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

3. मोहम्मद सिराज

पूर्व कोच ने बताया कि Virat Kohli की तरह बनना चाहते थे सिराज Mohammed siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) टीम इंडिया के उबरते हुए तेज गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. सिराज ने साल 2019 में वनजे प्रारूप में डेब्यू किया था. सिराज वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में शामिल हो सकते है. उन्होंने पिछले समय में लगातार अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 24 वनडे मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढे: स्कॉटलैंड ने बजाई वेस्टइंडीज की बैंड़, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से किया बाहर, कहीं ना टिकने वाली इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई

team india Suryakumar Yadav Mohammed Siraj World Cup 2023 Shubaman Gill