ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जो किसी भी हाल में नहीं चाहेंगे IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचे उनकी टीम, जानिए क्यों

Published - 23 Mar 2025, 08:18 AM

IPL 2025 ishan kisan devdutt

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचने की रेस में शामिल हो रही है। लेकिन भारत के ही तीन खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी के प्ले-ऑफ में न पहुंचने से खुश होंगे। ये तीनों खिलाड़ी चाहेंगे कि उनकी टीम प्ले-ऑफ से पहले ही बाहर हो जाए। ये प्लेयर्स न सिर्फ दिग्गज फ्रैंचाइजी का हिस्सा हैं, बल्कि आईपीएल में इन्हें करोड़ों की कीमत में खरीदा गया है। फिर भी ये तीनों खिलाड़ी अपनी ही फ्रैंचाइजी के प्ले-ऑफ में न पहुंचने की दुआ करेंगे। इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे...

ये तीनों खिलाड़ी नहीं चाहेंगे कि IPL में पहुंचे उनकी टीम!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मंच सज चुका है, जहां पर खिलाड़ी प्रदर्शन करके प्रसिद्धी कमाने के लिए तैयार हैं। लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल चाहेंगे कि उनकी टीम जल्दी से जल्दी आईपीएल से बाहर हो जाए। ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा है। ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ रिटेन किया था। वहीं, देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 7.75 करोड़ में अपने साथ जोडा था। बीते साल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्ले-ऑफ तक का सफर किया था।

टीमों के प्ले-ऑफ में न पहुंचने से कैसे होगा खिलाड़ियों का फायदा

IPL 2025 ishan kisan devdutt..

अब यहां पर सवाल उठता है कि अगर इनकी फ्रैंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्ले-ऑफ रेस से पहले ही बाहर हो जाती हैं, तो इन खिलाड़ियों को फायदा कैसे होगा? दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को अब जून में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज करेगी। लेकिन इससे पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड ए की टीम के साथ सीरीज खेलने के लिए भेजा जाएगा।

मौजूदा समय तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, जून में होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम को 3 टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ए टीम के साथ खेलनी है, जोकि 4 डे टेस्ट सीरीज होगी। इसके वेन्यू और शेड्यूल पर अभी जानकारी नहीं आई है। लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी इंडिया ए में जगह हासिल करना चाहेंगे, ताकि इसमें अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कर सकें। ऐसे में जितनी जल्दी बल्लेबाज आईपीएल से फ्री होंगे, नेशनल टीम के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

ये तीनों ही खिलाड़ी तलाश रहे टीम इंडिया में वापसी की राह

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद से ईशान के ऊपर करीब-करीब टीम इंडिया से बैन ही लग गया है। उनके साथ ही टीम से अनुशानसहीनता की वजह से बाहर हुए श्रेयस ने कमबैक कर लिया है, लेकिन ईशान अभी टीम इंडिया से काफी दूर हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल को इंडिया ए में जगह मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों खेलने का मौका मिला था, लेकिन मौजूदा समय में उनकी टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है।

ऐसे में खिलाड़ी इंडिया ए के साथ शामिल होकर वापसी की राह तलाशने की कोशिश करेगा। दोनों खिलाड़ियों की तरह ही देवदत्त पडिक्कल भी टीम इंडिया में जगह की तलाश में हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले देवदत्त को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम में जगह दी गई थी। जिसकी वजह से वो पर्थ टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं ऐसे में ये खिलाड़ी जल्दी से जल्दी आईपीएल (IPL 2025) से बाहर होने की कोशिश कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर- यहां पर बताए गए खिलाड़ियों ने आईपीएल या फ्रैंचाइजी को लेकर कोई बात नहीं कही है, लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी नियमित जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में इनकी टीमों का प्ले-ऑफ से बाहर होना भी खिलाड़ियों को फायदा दिला सकता है। ये आर्टिकल इसी के मद्देनजर लिखा गया है।

ये भी पढे़ं- एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए चुनी बेस्ट 4 टीमें, CSK के फैंस को लग सकता है बड़ा झटका

Tagged:

team india Ind vs Eng Shardul Thakur Dhruv Jurel IPL 2025 Ishaan Kishan